मुंबई. बॉलीवुड में लीक से हटकर रोल निभाने वाले एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना आज (14 सितंबर) अपना बर्थडे मना रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर से अपने करियर की शुरुआत की थी। आयुष्मान इससे पहले रिएलिटी शो रोडीज के दूसरे सीजन के विनर रह चुके हैं।
आयुष्मान खुराना के पिता ज्योतिष हैं। वहीं, उनकी मम्मी हाउसवाइफ हैं। आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना भी एक्टर हैं। आयुष्मान खुराना ने पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। कॉलेज के दिनों से वह थिएटर में भाग लिया करते थे।
आयुष्मान खुराना ने काफी वक्त तक बतौर रेडियो जॉकी काम किया था। वह बिग एफएम के लिए 'बिग चाय- मान ना मान मैं तेरा आयुष्मान' नाम का शो किया करते थे।
आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने उनका सामान बांधकर मुंबई एक्टिंग में करियर बनाने के लिए भेजा था।
पैसों के लिए ट्रेन में गाते थे गाना
ड्रीम गर्ल के प्रमोशन के दौरान आयुष्मान खुराना ने बताया था कि वह पैसों के लिए फिल्मों में गाना गाया करती थीं। कपिल शर्मा के शो में आयुष्मान शर्मा से कपिल ने पूछा था कि- 'क्या वो सच में ट्रेनों में गाना गाकर पैसे कमाते थे?'
आयुष्मान ने कहा, 'हां ये सच है कि कॉलेज के दिनों में मैं ट्रेनों में गाना गाया करता था। मैं अपने दोस्त के साथ चंडीगढ़ इंटरसिटी ट्रेन के सेकेंड क्लास वाले डिब्बे में सफर करता था। इस दौरान ही हम डिब्बे में ऐसा करते थे।'
पैसों से गए थे गोवा ट्रिप
आयुष्मान ने बताया कि- 'कई बार तो लोग हमारे गाने को सुनकर इतने प्रभावित होते थे कि वो हमें पैसे दे देते थे। हमने एक दिन लगभग 1000 रूपए कमाए थे। यहां तक की कई बार तो उन्हीं पैसों से मैं दोस्तों के साथ गोवा का ट्रिप भी कर लेता था।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मा खुराना की आखिरी फिल्म गुलाबो सिताबो थी। लॉकडाउन के कारण ये फिल्म अमेजन प्राइम में रिलीज हुई थी। इससे पहले आयुष्मान खुराना शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नजर आए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।