पिछला साल कई शानदार फिल्मों के नाम रहा। इन्हीं में से एक फिल्म आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' भी थी। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा नीना गुप्ता, गजराज राव और सान्या मल्होत्रा अहम रोल में नजर आए। हाल ही में बधाई हो के लिए सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला। ये एक ऐसी फिल्म थी, जिसमें हर एक कैरेक्टर को बहुत अच्छी तरह लिखा गया था और हर एक्टर ने उसे पूरी शिद्दत से निभाया।
बधाई है को अलग सब्जेक्ट और एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग की वजह से बहुत पसंद किया गया। अब इस फिल्म को लेकर फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। खबरें हैं कि बधाई हो का सीक्वल आने वाला है। इसका टाइटल फिलहाल बधाई हो 2 ही रखा गया है। इसका सब्जेक्ट भी पहली वाली फिल्म की तरह बिल्कुल अलग होगा। एक वेबसाइट ने अपने सूत्र के हवाले से बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली गई है और मेकर्स कास्ट को फाइनल करने में जुटे हुए हैं। फिल्म के बारे में बताते हुए उसने आगे कहा कि फिल्म का सेकंड इंस्टॉलमेंट एक जॉइंट फैमिली और दो यंग कपल्स के इर्द-गिर्द घूमेगी। ये अगले साल शुरू होगी।
आपको बता दें कि बधाई हो में आयुष्मान के किरदार नकुल की है, जिसकी मां (नीना गुप्ता) की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर पूरा परिवार हैरान रह जाता है। इसके बाद कई उतार-चढ़ाव आते है, जिन्हें लाइट कॉमेडी से दर्शाया गया था। इस तरह की स्टोरी को पहले कभी बड़े पर्दे पर इस तरह नहीं दिखाया गया था। दर्शकों ने इस सब्जेक्ट को खुशी-खुशी स्वीकार किया और बधाई हो सुपरहिट रही। करीब 28 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ रुपए की कमाई की, जो अपने आप में एक बड़ी बात है।
आयुष्मान की अगर बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर आने वाला है। इसके पोस्टर में वे साड़ी पहने हुए नजर आ रहे थे। आयुष्मान इन दिनों बैक टू बैक फिल्मों में बिजी हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म शुभ मंगल सावधान का सेकंड इंस्टॉलमेंट शुभ मंगल ज्यादा सावधान भी आने वाला है। जिसमें गे कपल की स्टोरी दिखाई जाएगी। हालांकि इस पर आयुष्मान के अपोजिट किस एक्टर को लिया जाएगा, ये कंफर्म नहीं है। इसके अलावा आयुष्मान गुलाबो सिताबो और बाला में भी काम कर रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।