Tik Tok: 'अंगूरी भाभी' ने इस गाने पर दी जबरदस्त परफॉर्मेंस, अदाएं देख आप हो जाएंगे दीवाने

बॉलीवुड
Updated Oct 06, 2019 | 16:54 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Tik Tok Video: बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी स्टार्स के बीच टिक टॉक वीडियो को लेकर जबरदस्त क्रेज है। हाल ही में भाभीजी घर पर है कि एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

shubhangi atre Tik Tok video
shubhangi atre Tik Tok video 

टिक टॉक वीडियो इन दिनों युवाओं के बीच ट्रेंड बन चुका है। सोशल मीडिया ऐसे कई टिक टॉक वीडियो हैं, जो वायरल होते रहते हैं। बता दें कि टिक टॉक का क्रेज सिर्फ आम लोगों में ही नहीं बल्कि एक्टर्स में भी देखने को खूब मिलता है। हाल ही में 'भाभी जी घर पर हैं' की एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे का एक टिक टॉक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में उनकी अदाएं देखते बन रही है।

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर टिक टॉक वीडियो अपलोड करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो साल 1968 में आई फिल्म ब्रह्मचारी का गाना आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके एक्सप्रेशन जबरदस्त हैं।

वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक और वाइट टॉप में नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि सीरियल भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के किरदार में उन्हें खूब पसंद किया जाता है। टीवी शो की बात करें तो हाल ही में उनका शो भाभी जी घर पर हैं ने एक हजार एपिसोड्स पूरे कर किए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Shubhangi.A (@shubhangiaofficial) on

इस मौके शो के प्रोड्यूसर्स ने पूरी टीम को इनाम के तौर पर मिनी ट्रॉफीज से नवाजा। बता दें कि इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली थी। दरअसल शो में भरभूती का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर मिनी ट्रॉफी के साथ तस्वीर शेयर की थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Shubhangi.A (@shubhangiaofficial) on

अंगूरी भाभी यानी शुभांगी आत्रे अक्सर अपने टिक टॉक वीडियो को अपलोड करती रहती हैं। बता दें कि शिल्पा शिंदे के शो छोड़ने के बाद शुभांगी आत्रे को अंगूरी भाभी का किरदार ऑफर किया गया था। उन्हें शो में काम करते हुए 3 साल हो गए हैं। दर्शक उनके रोल और एक्टिंग को खूब पसंद कर रहे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर