Bhool Bhulaiyaa 2 Box office: ओपनिंग वीकेंड में कमाए 55.9 करोड़ रुपये, फर्स्ट मंडे को कार्तिक की फिल्म की इतनी कमाई

Bhool Bhulaiyaa 2 Box office Collection day 4: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अदाकारा कियारा आडवाणी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। यह फिल्म कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन गई है।

Bhool Bhulaiyaa 2 Box office Collection day 4
Bhool Bhulaiyaa 2 Box office Collection day 4 
मुख्य बातें
  • कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 2 रिलीज ।
  • बॉक्स ऑफिस पर सोमवार के दिन फिल्म को ठीक ठाक रेस्पांस मिला है।
  • मॉर्निंग और दोपहर के शोज में 30 फीसदी सीटें भरी हुईं नजर आईं।

Bhool Bhulaiyaa 2 Box office Collection day 4: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और अदाकारा कियारा आडवाणी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। यह फिल्म कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन गई है। पहले दिन 14.11 करोड़ की ओपनिंग देने वाली इस फिल्म की कमाई जबरदस्त हो रही है। सुबह से रात तक के अधिकांश शोज हाऊसफुल जा रहे हैं। फिल्म ने वीकेंड तक यानी तीन दिन में बॉक्स-ऑफिस पर 55.96 करोड़ रुपये की कमाई की है।

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'भूल भुलैया 2' फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए, दूसरे दिन 18.34 करोड़ रुपये और तीसरे दिन इसने 23.51 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं सोमवार की कमाई के शुरुआती रुझानों के अनुसार, मंडे को फिल्म की कमाई 10 करोड़ के आसपास रही है। इस तरह इस फिल्म की कुल कमाई 66 करोड़ पहुंच गई है।

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने उनकी फिल्म पति पत्नी और वो, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी को पीछे छोड़ दिया है। ओपनिंग वीकेंड में पति पत्नी और वो ने 35.94 करोड़, लुका छुपी ने 32.13 करोड़, लव आज कल ने 28.51 करोड़, सोनू की टीटू की स्वीटी ने 26.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 

ये भी पढ़ें: कार्तिक की भूल भुलैया 2 में कियारा आडवाणी का रूप देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

इस कार्तिक की फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू भी हैं। ये फिल्म टी-सीरीज और सिने 1 स्टूडियोज के बैनर तले भूषण कुमार, मुराद खेतानी, अंजुम खेतानी और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित की गई है।

बता दें कि इस हॉरर कॉमेडी के रिलीज होने का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल की फिल्म भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की फिल्म है, जो 15 साल बाद उसी कहानी को आगे बढ़ाती है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर