मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में बिहार पुलिस पिछले पांच दिनों से मुंबई में छानबीन कर रही है। बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि उन्होंने अंकिता लोखंडे से पूछताछ की है। हालांकि, वह रिया चक्रवर्ती तक नहीं पहुंचे हैं। इसके अलावा डीजीपी ने कहा कि सुशांत के पिता सीबीआई जांच की मांग कर सकते हैं।
मीडिया से बातचीत में सुशांत आत्महत्या की सीबीआई जांच पर बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा- 'जनता भले ही कुछ भी कहे महत्वपूर्ण ये है कि सुशांत के पिता क्या चाहते हैं। उन्होंने ही शिकायत दर्ज कराई है। अगर उन्हें बिहार पुलिस पर यकीन नहीं है तो वह सीबीआई जांच की मांग कर सकते हैं।'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आगे कहा- 'हम क्यों अपनी तरफ से सीबीआई जांच की सिफारिश करेंगे। हम ये मानते ही नहीं हैं कि इस केस की जांच नहीं कर सकते हैं। हम मजबूती से केस की जांच कर सकते हैं। सुशांत को न्याय मिले इसके लिए हम जान की बाजी लगा देंगे।'
इन लोगों से हुई पूछताछ
बिहार पुलिस के डीजीपी ने कहा कि- 'मुंबई पुलिस के पास जो भी मेडिकल दस्तावेज हैं उन्होंने हमें सुपुर्द कर दिया है। रिया की गिरफ्तारी पर कहा कि- 'रिया चक्रवर्ती को हम ढूंढ नहीं पाए, हम कोशिश कर रहे हैं। मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है कि जांच कौन करें।'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि बिहार पुलिस ने अभी तक सुशांत की बहन मीतू सिंह, कुक अशोक, अंकिता लोखंडे, डॉ. के.सी.चावड़ा, खास दोस्त महेश शेट्टी और सुशांत के स्वीपर से पूछताछ कर ली है। इसके अलावा बैंक से भी सारे डॉक्यूमेंट्स ले आई है।
मुंबई पुलिस कर रही है सहयोग
डीजीपी ने मुंबई पुलिस पर कहा कि- 'वह सहयोग कर रहे हैं। हमारे सीनियर एसपी उनके सीनियर एसपी के संपर्क में हैं। कल हमारी टीम मुंबई डीसीपी क्राइम से मिली थी उन्होंने जांच में सहयोग का भरोसा हमें दिया है।'
डीजीपी के मुताबिक मुंबई पुलिस फिलहाल कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रही है। आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में केस को मुंबई पुलिस के पास ट्रांसफर करने की याचिका लगाई थी। इस पर पांच अगस्त को सुनवाई होगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।