एक वक्त था जब ऑफिस या घरों में यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ का सामना करने वाले लोग अपने साथ हुई घटनाओं को शेयर करने की बजाय चुपचाप बैठते थे। हालांकि इन बीते सालों में हमने उन्हें सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर उन घटनाओं के बारे में बोलते हुए देखा है, जिनके बारे में सुनकर सब शॉक्ड रह गए। सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि सेलेब्स भी यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का सामना करने के बारे में खुलकर बात करते दिखे। अपने साथ-साथ उन्होंने दूसरों को भी इसके बारे में बोलने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया।
हाल ही में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर कर ऐसा ही एक खुलासा किया। आलिया ने बताया कैसे उनके साथ एक उम्रदराज व्यक्ति नाबालिग उम्र में यौन उत्पीड़न किया था। आलिया कश्यप ही नहीं, यहां तक कि उनके पिता अनुराग ने भी पहले यौन शोषण का सामना करने की बात कही थी। इनके अलावा भी कई सेलेब्स यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का सामना करने की बात का खुलासा कर चुके हैं।
इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में, दीपिका पादुकोण ने बताया था, 'मैं 14 या 15 साल की थी। मुझे याद है कि एक शाम मैं मेरे परिवार साथ वॉक कर रही थी। हमने एक रेस्तरां में खाना खाया था। मेरी बहन और मेरे पिता आगे बढ़े लेकिन मैं और मेरी मां पीछे थे। एक शख्स ने मेरे ऊपर हाथ फेरा। मैं उस समय, नजरअंदाज किया और दिखावा किया कि ऐसा नहीं हुआ है। फिर मैं पीछे मुड़ी और उस व्यक्ति का पीछा किया। उसे मैंने कॉलर से पकड़ा, मैं तब 14 साल की थी और बीच सड़क में थप्पड़ मारा और चली गई।'
मेक योर सिटी सेफ इवेंट में सुष्मिता सेन ने यौन उत्पीड़न की एक भयानक घटना शेयर की थी। सुष्मिता ने बताया था कि एक पुरस्कार समारोह में उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी। 'मैंने उसका हाथ पकड़ लिया था और जब मैंने उसे खींचा तो मैं बहुत चौंक गई, कि वह एक छोटा 15 साल का लड़का था। आम तौर पर इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए मैं बहुत सारी अन्य कार्रवाई कर सकती थी। लेकिन वो एक 15 साल का लड़का था, मैं उसे गर्दन से पकड़कर भीड़ के सामने से टहलने के लिए ले गई। मैंने उसे कहा कि अगर मैंने इस बारे में सबको बताऊंगी तो तुम्हारी जिंदगी खत्म हो जाएगी बच्चा।'
सिर्फ अभिनेत्रियों को ही नहीं, यहां तक कि अभिनेताओं को भी यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा है। अक्षय कुमार जब एक बार महिला सुरक्षा के सेमिनार में बात कर रहे थे। तब अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए अक्षय ने बताया था कि एक लिफ्ट मैन ने उन्हें अनुचित तरीके से छुआ था। अभिनेता ने बताया था, 'जब मैं छह साल का था, तब मैं पड़ोसी के घर गया था जब लिफ्ट मैन ने मेरे बट को छुआ था। मैं वास्तव में परेशान हो गया था और अपने पिता को इसके बारे में बताया था। उसके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की। जांच में पता चला कि लिफ्टमैन एक हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस ने कार्रवाई की और उस आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया।'
राजीव मसंद के साथ एक बार बातचीत करते हुए, सोनम कपूर ने एक घटना शेयर की थी कि जब वह 13 साल की थीं तब दोस्तों के साथ फिल्म देखते वक्त उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी। अभिनेत्री सोनम ने बताया था, 'एक आदमी था, जो पीछे से आया था और उसने मेरे ब्रेस्ट को पकड़ लिया था। जाहिर है, मैं छोटी थी तब मेरा ब्रेस्ट नहीं था। लेकिन मैं एकदम डर गई, कपकपाने लगी और मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। मैं वहीं रोने लगी। मैंने इसके बारे में किसी से बात नहीं की। मैं बस वहीं बैठी रही और मैंने पूरी फिल्म देखी क्योंकि मुझे लगा कि मैंने कुछ गलत किया है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।