दीया मिर्जा के फैमिली मेंबर का निधन तो अब बंदूक रख सकेंगे सलमान खान, जानें बॉलीवुड की दिनभर की बड़ी खबरें

Bollywood Newsmakers of the day: आमिर खान ने खुलासा किया कि उनके बेटे जुनैद खान पहले लाल सिंह चड्ढा करने वाले थे। वहीं रणवीर सिंह के सपोर्ट में उतरी करीना कपूर खान। जानें बॉलीवुड की दिनभर की बड़ी खबरें...

Bollywood Newsmakers 1 August kareena kapoor aamir khan to Salman Khan Dia Mirza Niece Passed many more celebs news
बॉलीवुड की बड़ी खबरें। 
मुख्य बातें
  • अपनी सुरक्षा के लिए अब बंदूक रख सकेंगे सलमान खान
  • 'शमशेरा' की कमाई में आई और कमी
  • जानें बॉलीवुड की आज की बड़ी खबरें

Bollywood Newsmakers: सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को पिछले दिनों धमकी भरा खत मिला था। इसके बाद सलमान खान ने आत्मरक्षा के लिए बंदूक के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। मुंबई पुलिस ने सलमान खान को ये लाइसेंस जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि सलमान ने 22 जुलाई को इस लाइसेंस के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से भी मिले थे। वहीं, धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया था। साथ ही एक्टर ने अपनी कार को भी अपग्रेड कर दिया था। सलमान खान को बंदूक लाइसेंस जारी करने से पहले फाइल को सत्यापन के लिए पुलिस कमिशनर (जोन 9) के ऑफिस भेजा गया। इसके अलावा यदि आवेदन करने वाले का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसे भी चेक किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के प्रतिनिधि ने पुलिस हेडक्वार्टर में संबंधित ब्रांच से लाइसेंस लिया। जानें बॉलीवुड जगत की आज की दिनभर की बड़ी खबरें...

दीया मिर्जा की niece का हुआ निधन
दीया मिर्जा के परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर अपनी niece की एक तस्वीर पोस्ट कर बताया है कि इतनी सी उम्र में वह इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चली गई हैं। दर्दनाक खबर को शेयर को करते हुए दीया मिर्जा ने कहा है, 'मेरी niece, मेरा बच्चा, मेरी जान। इस दुनिया को छोड़कर चली गई। मेरी डार्लिंग, तुम जहां भी रहो प्यार और सुकून मिले। तुमने हमेशा हमारे दिल में खुशियां भरी हैं और तुम जहां भी हो उस जहां में भी अपने डांस, स्माइल और सिंगिंग से रोशनी भर दोगी। ओम शांति।'

पढ़ें- श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड राजा चौधरी पर फिर लगे गंभीर आरोप, जानें टीवी की दिन भर की बड़ी खबरें

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@diamirzaofficial)

'शमशेरा' की कमाई में आई और कमी
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा को दर्शकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को सिनेमाघरों में बने रहने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 40.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रिलीज के दिन शुक्रवार को 10.25 करोड़ की कमाई के बाद, फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 10.45 करोड़ और रविवार को 11 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद लगातार फिल्म की कमाई में कमी दर्ज की गई। सोमवार को फिल्म ने 2.90 करोड़, मंगलवार को 2.40 करोड़, बुधवार को 1.90 करोड़, गुरुवार को 1.50 करोड़ रुपये ही कमाए थे। वहीं वीकेंड पर भी इसकी कमाई में सुधार देखने को नहीं मिला। 

रणवीर सिंह के सपोर्ट में उतरीं करीना कपूर खान
रणवीर ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी न्यूड फोटोज शेयर की थीं जिसके बाद से वो विवाद में फंस गए। उनकी तस्वीरों को लेकर चर्चा शुरू हो गई। इतना ही नहीं एक्टर पर केस भी दर्ज किया गया। अब रणवीर के सपोर्ट में एक्ट्रेस करीना कपूर खान आगे आ गई हैं। करीना ने कहा, 'मुझे लगता है कि बोलने के लिए सबको बोलना है। यह सभी के लिए चर्चा करने और बहस करने का एक खुला टिकट है। मुझे ऐसा लगता है कि हर किसी के पास बहुत खाली समय भी है क्योंकि हर चीज पर हर किसी की एक राय होती है। मुझे नहीं पता कि यह इतनी बड़ी चीज क्यों है। जैसा मैंने कहा, इससे यह साबित होता है कि लोगों के पास बहुत खाली समय है।' मालूम हो कि करीना से पहले भी कई एक्टर्स रणवीर को सपोर्ट कर चुके हैं जिसमें अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, विद्या बालन, आलिया भट्ट और स्वरा भास्कर समेत तमाम सेलेब्स शामिल हैं। 

आमिर खान नहीं जुनैद खान बनने वाले थे लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म के जरिए आमिर खान लगभग चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। अब आमिर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह चाहते थे कि फिल्म में लाल सिंह चड्ढा का लीड रोल उनका बेटा जुनैद निभाए। आमिर ने खुलासा किया कि उनके बेटे जुनैद खान ने भी लाल सिंह चड्ढा के टाइटल रोल के लिए एक टेस्‍ट वीडियो शॉट किया था और ऑडिशन दिया था। 'जैसे ही मैंने टेस्‍ट वीडियो देखा, मैं हैरान रह गया। मुझे लगा मेरा चांस गया, लाल की वो मासूमियत जिसे हम चाह रहे थे, ये वही था और मुझे वो पाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी। जुनैद सिंपली आउटस्‍टैंडिंग था और मुझे महसूस हुआ कि उस पार्ट के लिए वह सही शख्‍स है।' हालांकि स्क्रिप्‍ट राइटर अतुल कुलकर्णी और प्रोड्यूसर हिरानी उत्‍सुक थे कि आमिर को ही ‘लाल सिंह चड्ढा’करनी चाहिए और वहीं हुआ।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर