बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं और वो नए टैलेंट को लॉन्च करने के लिए भी जाने जाते हैं। इंडस्ट्री में कई नाम ऐसे हैं जिन्हें फिल्मों में काम दिलवाने का क्रेडिट सलमान खान को जाता है और इस लिस्ट में अब जल्द ही एक नया नाम जुड़ने जा रहा है जो है ब्राजीलियन मॉडल लैरिसा बोन्सी का।
लैरिसा बोन्सी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं और इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और लिखा, 'मैं सलमान खान के साथ काम कर गौरांवित और सम्मानित महसूस कर रही हूं। उनके काम और कैरेक्टर से सीखने को बहुत कुछ है। मैं खुशकिस्मत हूं। मेरा दिल कृतज्ञता के साथ धड़कता है .. शुक्रिया! #ComingSoon'। हालांकि यह अभी साफ नहीं हुआ है कि वो सलमान के साथ किस फिल्म में नजर आएंगी।
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वो किसी बॉलीवुड फिल्म में काम करती दिखेंगी। इससे पहले लैरिसा अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म देसी बॉयज के मशहूर गाने 'सुबह होने ना दे' में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने सैफ अली खान की फिल्म गो गोवा गॉन में भी सपोर्टिंग रोल निभाया था। लैरिसा ना केवल बॉलीवुड फिल्मों बल्कि तेलेगु फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। साल 2016 में वो तेलेगु एक्शन कॉमेडी फिल्म Thikka में दिखी थीं।
लैरिसा पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के गाने 'सूरमा सूरमा' में नजर आएंगी, जो कि 18 फरवरी को रिलीज होगा। मालूम हो कि लैरिसा काफी खूबसूरत, ग्लैमरस और बोल्ड हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 134K यानी करीब 1 लाख 34 हजार फॉलोअर्स हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।