मुंबई. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान ने बताया कि तैमूर अली खान उनकी फिल्म तान्हाजी देखने के बाद बैंक लूटना चाहते हैं।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान सैफ अली खान और रानी मुखर्जी अपने बच्चे तैमूर और आदिरा के बारे में बात कर रहे थे। सैफ ने बताया कि तान्हाजी फिल्म देखने के बाद तैमूर ने कहा कि वह बुरे आदमी बनना चाहते थे। तान्हाजी देखने के बाद तैमूर नकली तलवार उठाकर लोगों का पीछा किया करते थे। तैमूर कहते थे कि वह बुरा आदमी बनना चाहते थे और बैंक लूटना चाहते हैं। वह सभी के पैसे चुरा लेना चाहते हैं।
करीना ने किया साफ मना
सैफ अली खान ने बताया कि उन्होंने तैमूर को समझाया कि वह एक अच्छा बच्चा है। फिल्म में उनके पिता का रोल सिर्फ एक किरदार है। यही नहीं, सैफ ने कहा कि करीना कपूर ने भी इस बार उसे नहीं समझाया। करीना कपूर ने साफ कहा है कि इस मामले को वहीं सुलझाए। सैफ के साथ मौजूद रानी मुखर्जी ने कहा 'हां इस वक्त उसके साथ यही करना चाहिए।'
बंटी और बबली का सीन देखकर रोने लगी आदिरा
रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी आदिरा के बारे में बताया कि बंटी और बबली को देखकर वह रोने लगी थीं। रानी कहती हैं, 'मैंने उन्हें बंटी, बबली 2 दिखाने की कोशिश की।'
बकौल रानी, 'जैसे ही एक सीन आया जहां मैं रोने की एक्टिंग कर रही थीं, आदिरा ने भी रोना शुरू कर दिया। वह मुझे स्क्रीन पर रोते हुए देखना पसंद नहीं करती है लेकिन, उसे मुझे स्क्रीन पर डांस करते हुए देखना पसंद है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।