बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस इस वक्त अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने इस बार अपना जन्मदिन एसिड अटैक सर्वाइवर्स के बीच सेलिब्रेट किया है। हाल ही में उसकी तस्वीर सामने आई है। जिसमें लक्ष्मी अग्रवाल के साथ-साथ कई एसिड अटैक सर्वाइवर्स नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं।
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी नई फिल्म छपाक को लेकर लखनऊ में हैं। जहां वो शिरोज कैफे पहुंची हैं। इस दौरान वो ना सिर्फ वहां के कर्मचारियों से मिली बल्कि उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाईं। सामने आई तस्वीर में शिरोज कैफे के सभी कर्मचारी एक्ट्रेस संग दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ इस तस्वीर में लक्ष्मी अग्रवाल और उनके बॉयफ्रेंड भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि शिरोज कैफे काम करने वाली लड़कियां एसिड अटैक सर्वाइवर हैं।
इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण के अलावा मेघना गुलजार, विक्रांत मेसी भी दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान लक्ष्मी अग्रवाल दीपिका की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों की बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है।
मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्ट फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती है। वहीं विक्रांत मेसी उनके बॉयफ्रेंड की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म इसी महीने 10 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
वहीं दीपिका पादुकोण आने वाले दिनों में छपाक के अलावा फिल्म 83 में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वो शादी के बाद पहली बार रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।