Bollywood Films in December 2019 : साल के आखिरी महीने में कई बड़ी फिल्मों पर दांव लगा है। अक्षय कुमार और सलमान खान भी इस महीने बड़ी फिल्मों के साथ आ रहे हैं।
Bollywood Movies releasing in December 2019 : जानें किस फिल्म का क्या है बजट   |  तस्वीर साभार: Times Now
बॉलीवुड के बिजनेस के लिहाज से देखें तो ये साल इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा है। कुछ बड़ी फिल्मों जैसे कलंक और पागलपंती को छोड़ दिया जाए तो हर वैराइटी की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब उम्मीद इस बात पर लगी है कि साल का आखिरी महीना भी अच्छा जाए। वैसे भी इस महीने में अलग-अलग टेस्ट की फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसमें पीरियड फिल्म पानीपत, मसाला दबंग 3 और मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के लिए गुड न्यूज शामिल हैं।
इन तमाम फिल्मों पर कुल मिलाकर करीब 325 करोड़ का दांव लगा है। इनमें सबसे ज्यादा महंगी फिल्म है डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की पानीपत और फिर है सलमान खान की दबंग 3। अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की गुड न्यूज का बजट इनकी तुलना में काफी कम है लेकिन दो बड़े सितारों के होने के चलते इसकी कॉस्ट भी ज्यादा है।
तारीख के अनुसार यहां देखें दिसंबर 2019 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्में और उनका बजट
पानीपत / Panipat
फिल्म पानीपत की रिलीज डेट 6 दिसंबर है और इसका बजट 100 करोड़ बताया जा रहा है। निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की ये फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है जिसमें लीड रोल में अर्जुन कपूर हैं। संजय दत्त इसमें अहमद शाह अब्दाली के किरदार में नजर आएंगे।
पति, पत्नी और वो / Pati Patni Aur Woh
इस रीमेक फिल्म का बजट है 30 करोड़ और ये भी 6 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में लीड रोल में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे हैं। इसके डायरेक्टर हैं मुदस्सर अजीज और ये पानीपत से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
मर्दानी 2 / Mardaani 2
रानी मुखर्जी की इस सीक्वल फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म के साथ गोपी पुथरान निर्देशन के फील्ड में कदम रख रहे हैं। ये फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी।
द बॉडी / The Body
इमरान हाशमी की इस फिल्म का बजट है करीब 25 करोड़। इस मिस्ट्री थ्रिलर में ऋषि कपूर का भी अहम किरदार है। ये मर्दानी 2 की टक्कर में 13 दिसंबर को ही रिलीज होगी। दृश्यम के डायरेक्टर जीतू जोसेफ की ये पहली ऑफिशियल हिंदी फिल्म होगी।
दबंग 3 / Dabangg 3
सलमान खान की इस फिल्म का बजट है 90 करोड़। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, साईं मांजरेकर और किच्चा सुदीपा अहम किरदारों में हैं। ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
गुड न्यूज / Good Newwz
राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में करीना कपूर और अक्षय कुमार 10 साल के बाद पर्दे पर साथ आएंगे। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं। गुड न्यूज की रिलीज डेट 27 दिसंबर है।
तो देखते हैं कि इन फिल्मों के बीच दर्शक किसे अपनी पसंदीदा बनाते हैं और बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस में आगे रखते हैं!