दो मशहूर अभिनेत्रियों की मां हैं दीना पाठक, आजादी की लड़ाई में शामिल होने के कारण हुईं थीं कॉलेज से बाहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीना पाठक (Dina Pathak) ने 120 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था लेकिन अपनी पूरी जिंदगी किराए के घर में बिताई। उन्होंने मौत से कुछ दिनों पहले अपना घर खरीदा था।

Dina Pathak
Dina Pathak 
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस दीना पाठक ने 120 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था
  • दीना पाठक की दो बेटियां हैं और दोनों बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं
  • दीना पाठक ने अपनी पूरी जिंदगी किराए के घर में गुजारी थी और अपनी मौत से कुछ समय पहले घर खरीदा था

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीना पाठक का जन्म 4 मार्च 1922 को गुजरात के अमरेली में हुआ था। उन्होंने कम उम्र में ही प्ले में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था और एक्टिंग में कदम रख दिया था। दीना छोटी ही थीं और उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर इंडियन नेशनल थियेटर जॉइन कर लिया। एक्टिंग के साथ साथ वो आजादी के मूवमेंट में भी काफी एक्टिव थीं, जिसके चलते उन्हें मुंबई के कॉलेज सेंट जेवियर से निकाल दिया गया था। 

दीना पाठक से जुड़ी खास बातें

1. दीना पाठक ने अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 120 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और दमदार एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई। मालूम हो कि उनका निधन 11 अक्टूबर 2002 को 80 की उम्र में हुआ था।

2. साल 1979 में एक इंटरव्यू में दीना पाठक ने यह खुलासा किया था कि उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया था जिसके बाद उन्होंने दूसरे कॉलेज में एडमिशन लिया और बीए की डिग्री हासिल की। 

एक्ट्रेस दीना की बड़ी बेटी रत्ना पाठक अपने पति के साथ

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Ratna Pathak Shah (@ratna.pathak.shah.fan_account) on

 

3. दीना पाठक ने बलदेव पाठक से शादी की थी और दोनों की दो बेटियां सुप्रिया पाठक और रत्ना पाठक हैं। उनकी बड़ी बेटी रत्ना पाठक ने जाने माने एक्टर नसीरुद्दी शाह की थी। वहीं उनकी बहन सुप्रिया पाठक ने एक्टर पंकज कपूर से शादी की थी। 

4. दीना पाठक ने मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास कपड़ों की दुकान चलाने वाले बलदेव पाठक से शादी की थी। वो राजेश खन्ना और दिलीप कुमार जैसे एक्टर्स के कपड़े डिजाइन करते थे। उन्होंने ही राजेश खन्ना का 'गुरू कुर्ता' डिजाइन किया था। बलदेव खुद को भारत का पहला डिजाइनर कहते थे। राजेश खन्ना का करियर खत्म होने से बलदेव की दुकान पर भी उसका असर पड़ा था और बाद में उन्हें दुकान बंद करनी पड़ी। 

5. दीना पाठक हिंदी फिल्मों का जाना पहचाना चेहरा थीं और उन्होंने भले ही 120 से ज्यादा फिल्मों मे किया लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी किराए के घर में गुजारी और अपने निधन से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना घर खरीदा था।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर