Ek Villain 2: 'एक विलेन' के सीक्वल के लिए साथ आए एकता कपूर और भूषण कुमार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

John Abraham and Aditya Roy Kapoor: सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की फिल्म एक विलेन बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। मेकर्स अब इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।

Ek Villain 2
Ek Villain 2 
मुख्य बातें
  • एक विलेन 2 को लेकर साथ आए एकता कपूर और भूषण कुमार
  • एक विलेन 2 अगले साल होगी रिलीज
  • 'एक विलेन 2' में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

बॉलीवुड में सीक्वल फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। हाउसफुल 4, टोटल धमाल, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी कई फिल्में हैं, जो बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं। अब इस लिस्ट में फिल्म एक विलेन का भी नाम जुड़ चुका है। 'एक वेलन 2' को एकता कपूर और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं फिल्म को मोहित सूरी डायरेक्ट करेंगे। बता दें कि फिल्म एक विलेन साल 2014 में रिलीज हुई थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी।

हाल फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया फिल्म एक विलेन 2 अगले साल 8 जनवरी को रिलीज होगी। बता दें कि इस बार सिद्धार्थ मल्होत्रा की जगह जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर नजर आने वाले हैं। खबरों के मुताबिक दोनों ही एक्टर इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं। हालांकि एक्ट्रेस का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।

फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी के मुताबिक इस फिल्म के लिए किसी भी एक्ट्रेस को कास्ट करना ठीक नहीं है। क्योंकि फिल्म में उनका किरदार काफी महत्वपूर्ण है। बता दें कि फिल्म में दो एक्ट्रेस होंगी।

 

साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर के अलावा रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थी। ये एक इन्टेंस लव स्टोरी के साथ बदले की कहानी थी। वहीं मोहित सूरी मलंग के रिलीज के बाद इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by mohitsuri (@mohitsuri) on

 

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म मलंग अगले महीने 7 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। फिल्म के गाने और ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर