Anupam Kher on Anurag Kashyap statement. अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म दोबारा के प्रमोशन के दौरान कहा था कि आरआरआर ऑस्कर के लिए चले जाए लेकिन, वह नहीं चाहते हैं कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स भारत की तरफ से ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री हो। इस पर अब द कश्मीर फाइल्स के एक्टर अनुपम खेर ने चुप्पी तोड़ी है। अनुपम खेर ने कहा है कि द कश्मीर फाइल्स की सफलता से कई लोगों को काफी तकलीफ हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि अनुराग कश्यप इस तरह के बयान क्यों दे रहे हैं।
Times Now Navbharat की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार से खास बातचीत में अनुपम खेर ने कहा, 'मुझे अनुराग कश्यप के इस बयान पर बुरा लगा। मुझे लगता है कि ये उनका काम नहीं है। उन्हें पूरा हक है कि वह आरआरआर पर बोलें। मुझे भी फिल्म पसंद आई लेकिन, आपको ये नहीं कहना चाहिए कि दूसरी फिल्म को ऑस्कर में नहीं जाना चाहिए। ये खेल भावना नहीं है। ये दिखाता है कि शायद आपको फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से जलन है। अनुराग वो शख्स हैं जिन्होंने लीक से हटकर फिल्में बनाई हैं लेकिन, वह चाहते हैं कि अब मुख्यधारा के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और स्टार उन्हें स्वीकार करें, इस कारण वह कड़वी बातें कर रहे हैं।'
'नहीं कहनी चाहिए ऐसी बातें'
अनुपम खेर आगे कहते हैं, 'आप ये कह सकते हैं कि ये फिल्म जानी चाहिए लेकिन, इसके बाद रुक जाएं। आप ये नहीं कह सकते हैं कि द कश्मीर फाइल्स नहीं जानी चाहिए। क्या कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर इतने बड़े पैमाने पर बनी फिल्म जिसे क्रिटिक्स ने पसंद किया, लोगों ने पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी इतनी बड़ी हिट रही है। शायद उसके बारे में विदेशी मीडिया में कोई आर्टिकल नहीं आया लेकिन, क्यों नहीं जानी चाहिए। अनुराग को ऐसी बातें कहने की जरूरत क्या है? ये गलत भावना से दिया गया बयान है। आप केवल एक फिल्म मेकर हैं, जिसने कुछ फिल्में बनाई। इनमें कुछ चली और कुछ नहीं चली।'
द कश्मीर फाइल्स की सफलता से तकलीफ
अनुपम खेर आगे कहते हैं, 'द कश्मीर फाइल्स की सफलता से लोगों को काफी तकलीफ हुई है। हम कहते हैं कि सिनेमा चलना चाहिए तभी सिनेमा बचेगा। यहां ये एक तबका है जो इसे मानना ही नहीं चाहता है।'
अनुपम खेर ने बताया कि, 'फिल्म ब्लैक फ्राइडे को लेकर अनुराग कश्यप उनके पास आए थे। उन्होंने कहा था ये फिल्म पास नहीं हो रही है। मैंने फिल्म देखी और बिना कट के उसे पास किया था। हमें ऐसी ही खेल भावना दिखानी चाहिए। द कश्मीर फाइल्स हमारे दौर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।