शादी में जाने के लिए इतनी फीस लेते हैं एक्टर, ये जानकर हैरान रह गए थे Dilip Kumar

Rumi Jaffery on Dilip Kumar: दिलीप कुमार की याद में रूमी जाफरी ने कई किस्से शेयर किए हैं। रूमी जाफरी ने बताया कि दिलीप कुमार को हैरानी हुई कि स्टार्स शादी में जाने के लिए पैसे लेते हैं।

Dilip Kumar
Dilip Kumar 
मुख्य बातें
  • दिलीप कुमार के निधन के बाद रूमी जाफरी ने उन्हें याद किया है।
  • रूमी जाफरी ने दिलीप कुमार से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
  • रूमी ने बताया कि दिलीप कुमार जानकर हैरान हो गए कि एक्टर शादी में जाने के लिए पैसे लेते हैं।

मुंबई. दिलीप कुमार के निधन का सात जुलाई को निधन हो गया था। बॉलीवुड के कई सेलेब्स उनकी मौत के पांच दिन बाद भी उनसे जुड़ी कई यादों को शेयर कर रहे हैं। डायरेक्टर रूमी जाफरी ने बताया कि दिलीप कुमार ये जानकर हैरान  हो गए थे  कि कई सेलिब्रिटी शादी में जाने के लिए पैसे लिया करते हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रूमी जाफरी ने कहा, 'मुझे याद है एक दिन वह मेरे  पास आए और बगल में सोफे पर बैठ गए। उन्होंने मुझसे पूछा कि मीडिया में रिपोर्ट्स आती है कि फिल्म स्टार शादी में जाने में पैसे लेते हैं। क्या ये सही है या फिर उनकी छवि को बिगाड़ने की  एक चाल है। इस पर मैंने उन्हें बताया कि ये सच है कि एक्टर्स शादी में जाने के लिए पैसे चार्ज करते हैं।'

Dilip Kumar death news: Veteran actor Dilip Kumar, who enthralled India with 'Devdas' & 'Mughal-e-Azam', passes away at 98; Modi mourns 'cinematic legend' - The Economic Times

हैरान रह गए थे दिलीप कुमार
रूमी जाफरी आगे कहते हैं, 'मैं शादी में जाता हूं पर कोई पैसा चार्ज नहीं  करता हूं। मैं केवल शादीशुदा जोड़े को आशीर्वाद देने  के लिए जाता हूं। मैं शोरूम की ओपनिंग में जाने के लिए भी कोई पैसे चार्ज नहीं करता हूं। मैं जब वहां से वापस लौटता हूं तो केवल ये दुआ करता हूं कि उस बंदे का बिजनेस खूब ज्यादा आगे बढ़े, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई मुझ पर बाद में ये दोष दे कि 'इनके हाथ मनहूस हैं।'  

Veteran actor Dilip Kumar passes away at 98 in Mumbai - Movies News

शेयर किया सुनील दत्त का किस्सा
रूमी जाफरी ने दिलीप कुमार और सुनील दत्त की दोस्ती का भी किस्सा शेयर किया है। रूमी ने बताया कि मैं जब उनके घर पहुंचा तो सायरा बानो और दिलीप कुमार के भाई एहसीन ने मुझे लिफ्ट खराब होने के बारे में बताया। 

रूमी आगे कहते हैं, 'सायरा बानो ने  बताया कि मैं और सायरा बानो 11 फ्लोर चढ़कर ऊपर पहुंचे। सायरा जी ने मुझे बताया दिलीप कुमार सीढ़ी नहीं चढ़ेंगे जब हम 20 मिनट बाद देखते हैं कि दिल के मरीज होने के बावजूद दिलीप कुमार 11 फ्लोर चढ़कर सुनील दत्त से मिलने आखिरी बार मिले।' 


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर