Rishi Kapoor- Irrfan Khan की मौत पर KRK ने किया था आपत्तिजनक ट्वीट, दर्ज हुई FIR

FIR against KRK: विवादित एक्टर कमाल राशिद खान (केआरके) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। केआरके ने ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर कई आपत्तिजनक ट्वीट किए थे।

KRK
Kamal Rashid Khan 
मुख्य बातें
  • विवादित एक्टर केआरके मुसीबत में फंस गए हैं।
  • केआरके के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
  • केआरके ने इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था।

मुंबई. विवादित एक्टर और बिग बॉस कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान (केआरके) एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। केआरके के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। केआरके ने ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था।

केआरके के खिलाफ युवा सेना कोर कमेटी के सदस्य राहुल कनल ने  शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि- 'हमने कमाल राशिद खान  के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर कोई अश्लील शब्द ) के तहत एफआईआर दर्ज की है।' 

केआरके ने इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। आपको बता दें कि इरफान खान का 29 अप्रैल और ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया था।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Today’s photo! #mumbai #house A post shared by KRK (@kamaalrkhan) on

ये लिखा था केआरके ने 
केआरके ने इरफान खान के निधन पर लिखा था- 'मैंने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि कोरोना कुछ फेमस लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा। मैंने उनके नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि फिर लोग मुझे गालियां देने लगते।'

केआरके ने लिखा- 'मुझे पता था कि इरफान और ऋषि कपूर जाएंगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका है।' वहीं, ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने पर लिखा था-'ऋषि कपूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर ठीक होकर वापस आना, निकल मत लेना। दारू की दुकान दो-तीन दिन बाद खोलने वाली है।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Today #selfie at #DUBAI #Home #garden A post shared by KRK (@kamaalrkhan) on

केआरके ने लिखा- मेरा नंबर आएगा
केआरके ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर बताया था कि उनके एक करीबी दोस्त की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। केआरके ने लिखा, 'आज मेरा सबसे अच्छा दोस्त इकरम खान की कोरोना के कारण मौत हो गई है! भगवान उसकी आत्मा को शांति दें!

केआरके ने अपने ट्वीट में आगे लिखा- 'यह बहुत डरावना है। कहीं मेरा भी नंबर आ ही गया क्या? मेरा आप सभी से निवेदन है कि अगर मैं मर जाऊंगा तो आरआईपी ट्वीट करना। प्लीज भूलना मत।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर