मुंबई. करण जौहर की पार्टी का वीडियो एक बार विवादों में हैं। करण जौहर ने बयान जारी कर खंडन किया था कि उनकी पार्टी में किसी नशीले पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया था। अब फॉरेंसिक टीम ने करण जौहर की पार्टी के वीडियो पर अपनी रिपोर्ट जमा कर दी है।
फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो बिल्कुल सही है और इसके साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। वहीं, वीडियो को एडिट भी नहीं किया गया है। एनसीबी इसकी अलग से जांच कर सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी जल्द ही आगे के एक्शन के लिए मीटिंग बुलाई जाएगी। ये मीटिंग अगले हफ्ते सोमवार और मंगलवार को हो सकती है, जब एनसीबी की टीम दिल्ली वापस लौटेगी। इस बारे में सारी जानकारी डीजी नार्किटिक्स को दी जाएगी।
करण जौहर ने जारी किया था बयान
करण जौहर ने बयान जारी किया था। इसमें उन्होंने सभी आरोपों को खारिज किया था। करण ने कहा- '28 जुलाई, 2019 को उनकी पार्टी में किसी नशीले पदार्थ का इस्तेमाल नहीं किया गया था। यह पूरी तरह से गलत और निराधार आरोप है।
करण जौहर अपने बयान में आगे कहा- 'मैंने 2019 में अपनी स्थिति को पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आरोप झूठे हैं। मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत तरीके से और भ्रामक रिपोर्ट दिखाई जा रही है।' इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर और विक्की कौशल जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे।
एनसीबी ने कहा-केस से कोई लेना-देना नहीं
NCB के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने कहा कि- करण जौहर का पार्टी वीडियो सुशांत सिंह राजपूत केस क जांच का हिस्सा नहीं है। एनसीबी के डिप्टी डीजी से पूछा गया कि क्या जांच एजेंसी अलग से मामला दर्ज करेगी?
अशोक जैन ने जवाब देते हुए कहा कि वह उस मामले के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते। यह भी स्पष्ट किया कि अब तक कोई नया समन जारी नहीं किया गया है और वे पहले मामले की समीक्षा करेंगे और फिर आगे के निर्णय लेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।