'दिल बेचारा' से लेकर 'लक्ष्मी बॉम्ब' तक, सिनेमाघर की बजाए ओटीटी पर रिलीज होंगी ये 7 बॉलीवुड फिल्में

7 Bollywood Movies OTT release: आने वाले कुछ महीनों में बॉलीवुड की 7 बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं।

Bollywood Movies OTT release
दिल बेचारा और लक्ष्मी बॉम्ब पोस्टर। 
मुख्य बातें
  • कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में ओटीटी का रुख कर रही हैं
  • पिछले तीन महीने से सिनेमाघर में फिल्में रिलीज नहीं हई हैं
  • हाल में 'गुलाबो-सिताबो' को ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था

कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश जूझ रहा है। कोरोना के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। कोरोना लॉकडाउन का असर सिनेमा जगत पर भी खासा पड़ा है। लॉकडाउन की वजह से पिछले तीन महीने से सिनेमाघरों पर ताला लगा हुआ है। सिनेमाघरों बंद होने के कारण फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर रहे हैं। 12 जून को अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' भी ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था। आज  हम आपको उन 7 बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएंगे जो आने वाले कुछ महीनों में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होंगी। 

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले महीनों में रिलीज होने वाली फिल्में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा', अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', आलिया भट्ट की 'सड़क 2', अभिषेक बच्चन की 'बिग बुल', कुणाल खेमू की 'लूटकेस', विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' और अजय देवगन की 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' हैं। बता दें कि 'दिल बेचारा' सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है जो जुलाई में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस संजना संघी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को मुकेश छाबड़ा ने बनाया है। 

वहीं, अक्षय की 'लक्ष्मी बॉम्ब' का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार था। यब फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा हो नहीं सका। लक्ष्मी बॉम्ब  फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं। फिल्म में अक्षय कुमार ट्रांसजेडर का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म 'सड़क 2' अगले महीने रिलीज होने थी लेकिन सिनेमाघर बंद होने की वजह से मेकर्स को ओटीटी का रुख करना पड़ा। सड़क 2, 1991 में आई फिल्म सड़क का सीक्वल है, जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त नजर आए थे। 

'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर, एमी विर्क और प्रणिता सुभाष भी दिखेंगे। 'बिग बुल' में अभिषेक बच्चन के अलावा निकिता दत्ता, इलियाना डिक्रूज, सुमित वत्स, राम कपूर, सोहम शाह, लेखा प्रजापति अपनी अदाकारी की जलवा बिखेरेंगे। 'खुदा हाफिज' में विद्युत जामवाल, शिवालेका ओबेरॉय और अन्नू कपूर नजर आएंगे।।


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर