मुंबई. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर के सीक्वल गदर 2 की घोषणा कर दी गई है। सनी देओल ने बताया कि ऐसी ही फिल्म कभी उनके पिता धर्मेंद्र को भी ऑफर की गई थी। हालांकि, ये फिल्म कभी बनी नहीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सनी देओल ने कहा, 'कुछ लोग ही जानते हैं कि गदर फिल्म बूटा सिंह की असल प्रेम कहानी पर आधारित है। जब फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने मुझे फिल्म की कहानी शेयर की तो मैंने बताया कि पापा को भी ऐसी ही फिल्म ऑफर की गई थी। भाग्य से या फिर दुर्भाग्य से फिल्म कभी बनी नहीं। बूटा सिंह की लव स्टोरी से हमें प्रेरणा दी लेकिन, हमने अपना रंग दिया। फिल्म ने बहुत अच्छा किया।'
डायरेक्टर ने कहा- डिस्ट्रीब्यूटर वापस मांग रहे थे पैसा
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा, 'हमने 50 से ज्यादा ट्रायल किए लेकिन, फिल्म बिक नहीं रही थी। इंडस्ट्री को समझ नहीं आया। एक ड्रिस्ट्रीब्यूटर जिसने राइट्स खरीद थे पहले ट्रायल के बाद कहा मेरे पैसे वापस कर दो, मुझे ये फिल्म नहीं चाहिए। वह उस वक्त एक बड़ी कंपनी के मालिक थे। अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। लोगों को लगता था कि सनी देओल केवल बदमाशों के साथ लड़ सकता है और गोली चला सकता है। वह सारंगी लेकर क्या कर रहा है।
लोगों ने कहा- 'गटर एक प्रेम कथा'
अनिल शर्मा आगे कहते हैं, 'मैंने रिव्यू देखा जिसमें मेरी फिल्म को गटर: एक प्रेम कथा कहा गया। मैंने उसे साइड में रख दिया था क्योंकि लोगों का फैसला पहले ही आ चुका था। गदर 2 भी एक ऐसी फिल्म है जो लोगों को वापस सिनेमाघर में ले आएगी।'
सनी देओल से पूछा गया कि क्या उनके पिता धर्मेंद्र को गदर 2 में कोई रोल मिला है। इस पर सनी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता, हर एक फिल्म का एक सफर होता है। पापा फिल्म का हिस्सा नहीं लेकिन, एक दूसरी फिल्म में हम साथ काम कर रहे हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।