करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं Hema Malini, शोले फिल्म के लिए ली थी इतनी फीस

हेमा मालिनी अपने दौर की सर्वाधिक भुगतान पाने वाली अदाकाराओं में से एक रही हैं। एक समय आया जब हेमा मालिनी लाखों और फिर करोड़ों रुपये फीस लेने लगीं।

Hema Malini
Hema Malini 
मुख्य बातें
  • हेमा मालिनी ने बॉलीवुड में फिल्म "सपनों का सौदागर" से डेब्‍यू किया था।
  • उनकी फिल्म सीता और गीता और शोले ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 
  • वह एक प्रोजेक्‍ट के लिए करीब 3 से 4 करोड़ रुपए लेती हैं।

Hema Malini Net worth and Fees: हेमा मालिनी को प्‍यार से लोग ड्रीम गर्ल के नाम से जानते हें। उन्‍होंने बॉलीवुड में फिल्म "सपनों का सौदागर" से डेब्‍यू किया था। वह पहली ही फिल्म के बाद से लोकप्रिय हो गई थीं। बॉलीवुड में उनका करियर शानदार रही। उनकी फिल्म सीता और गीता और शोले ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उन्‍होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ 15 फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा उन्‍होंने शशि कपूर, शम्मी कपूर, संजीव कुमार, देव आनंद, जीतेंद्र, अमिताभ बच्चन और अन्य प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ भी काम किया। 

हेमा मालिनी दो बार से लगातार भारतीय जनता पार्टी की मथुरा सीट से सांसद हैं। 2019 में चुनाव से पूर्व दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का खुलासा किया। साल 2019 तक उनके पास कुल 101 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जो कि साल 2014 से करीब 34 करोड़ रुपये अधिक थी। साल 2019 में हेमा के पास 101 करोड़ के बंगला, ज्वैलरी, कैश, शेयर और टर्म डिपॉजिट थे। इसकी जानकारी साल 2019 में उन्होंने खुद चुनाव के लिए जमा किए गए एफिडेविट में दी थी। वहीं साल 2014 में उनकी कुल संपत्ति 66 करोड़ रुपये थी। 

Sholay के दौरान संजीव कुमार ने किया था Hema Malini को प्रपोज, नाराज धर्मेंद्र ने इस तरह लिया था बदला

हेमा मालिनी कार कलेक्शन

हेमा मालिनी के पास कई लग्‍जरी कारों का कलेक्‍शन है, जिनमें ऑडी क्यू5, मर्सिडीज-बेंज एम-क्लास है आदि शामिल है। उन्‍होंने अपने 71वें जन्मदिन पर एमजी हेक्टर भी खरीदी थी। उनकी ऑडी क्यू5 ( Audi Q5 ) का कीमत 60 लाख, मर्सिडीज-बेंज एम-क्लास की कीमत 60 लाख है।

शोले के लिए ली थी इतनी फीस

हेमा मालिनी अपने दौर की सर्वाधिक भुगतान पाने वाली अदाकाराओं में से एक रही हैं। फिल्म शोले में तांगे वाली ‘बसंती’ का रोल करने वाली ‘हेमा मालिनी’ उन दिनों बॉलीवुड की सबसे टॉप अभिनेत्री मानी जाती थीं। उन्हें इस फिल्म के लिए महज 75 हजार रूपए फीस के रूप में मिले थे। वहीं एक समय आया जब हेमा मालिनी लाखों और फिर करोड़ों रुपये फीस लेने लगीं। वह एक प्रोजेक्‍ट के लिए करीब 3 से 4 करोड़ रुपए लेती हैं। उनकी कुल नेटवर्थ करीब 440 करोड़ रुपए है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर