मुंबई. इरफान खान की आज पहली पुण्यतिथि है। 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था। महज 54 साल की उम्र में उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए थे। जिनके लिए वह फैन्स के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।
इरफान खान की फिल्म लंच बॉक्स को देश-विदेश में काफी तारीफ मिली थी। फिल्म में इरफान के अपोजिट निमरत कौर थीं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में थीं। इरफान ने अकेले रहने वाले एक अधेड़ विधुर आदमी का किरदार निभाया था।
तिग्मांशु धूलिया की फिल्म हासिल इरफान के करियर का टर्निंग प्वाइंट रही थी। फिल्म में इरफान खान ने निगेटिव किरदार निभाया था। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था।
नेमसेक और लाइफ ऑफ पाई
'द नेमसेक' झुंपा लाहिड़ी के मशहूर नॉवेल पर बनी थी। फिल्म में इरफान के अपोजिट तब्बू लीड रोल में थीं। फिल्म ने इरफान को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी पहचान दिलाई थी। फिल्म को कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिले।
साल 2012 में इरफान खान की फिल्म लाइफ ऑफ पाई में इरफान लीड रोल में थे। फिल्म में इरफान की डायलॉग डिलिवरी की काफी तारीफ की गई थी। फिल्म को कई अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था।
पान सिंह तोमर और हिंदी मीडियम
साल 2012 में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म पान सिंह तोमर उनकी अभी तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। फिल्म में इरफान ने भारतीय राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीत चुके पान सिंह तोमर का किरदार निभाया था।
साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम में इरफान खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं। फिल्म में इरफान के साथ पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सबा कमर और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में थे। साल 2020 में फिल्म का सीक्वल रिलीज हुआ था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।