Irrfan Khan Death Anniversary: बेटे बाबिल से ये थे इरफान खान के आखिरी शब्द, अंतिम समय में मां को कर रहे थे याद

Irrfan Khan Death Anniversary: दिग्गज अभिनेत इरफान खान की 29 अप्रैल को दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। साल 2020 में इरफान की कैंसर से मृत्यु हो गई थी। जानिए कैसा था इरफान का आखिरी वक्त...

Irrfan Khan
Irrfan Khan 
मुख्य बातें
  • इरफान खान की 29 अप्रैल को दूसरीइ पुण्यतिथि है।
  • इरफान के बेटे बाबिल ने बताया कि आखिरी वक्त में वह किस हालत में थे।
  • इरफान आखिरी वक्त में भी अपनी मम्मी को याद कर रहे थे।

मुंबई. एक्टर इरफान खान की 29 अप्रैल को दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। इरफान खान दो साल तक न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। उनकी मौत के बाद काफी वक्त तक फैंस सदमे में रहे थे। वहीं, इरफान खान की एक इच्छा आखिरी वक्त तक पूरी नहीं हो सकी थी। 

इरफान खान के निधन से तीन दिन पहले उनकी मम्मी का निधन हुआ था। इरफान अपनी मम्मी के बेहद करीब थे। मां के निधन की खबर सुनने के बाद वह उनके अंतिम दर्शन करना चाहते थे। हालांकि, कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में उनकी ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी। वहीं, मां के निधन की खबर सुनने के बाद इरफान बुरी तरह से टूट गए थे। इसके दो दिन बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया था। इरफान की मम्मी भी चाहती थीं कि उनका बेटा जल्द से जल्द ठीक हो जाए। 

Angrezi Medium': 6 times Irrfan Khan proved that he is a hero in real life | The Times of India

Also Read: पिता इरफान खान की तरह ही एक्टिंग करते हैं बाबिल, अनुष्का शर्मा के भाई करनेश ने तारीफ में कही ये बात

आखिरी वक्त में भी मां को किया याद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान आखिरी वक्त में भी अपनी मम्मी को याद कर रहे थे। बॉम्बे टाइम्स की खबर के मुताबिक वह अपनी मम्मी से कह रहे थे कि, 'देखो अम्मा कमरे में आ गई हैं।' इरफान के बेटे बाबिल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'पापा के निधन से दो तीन दिन पहले मैं अस्पताल में था। वह अपने होश खो रहे थे। उन्होंने पहले मुझे देखा और मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने कहा, 'मैं मरने वाला हूं। मैं कहा नहीं आपको कुछ नहीं होगा। उनके चेहरे पर मुस्कान थी और सो गए।'  
Coronavirus Outbreak: Irrfan Khan's son Babil stuck in London : Bollywood News - Bollywood Hungama 

दो साल पहले हो गया था आभास
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में नसीरुद्दीन शाह ने बताया था कि इरफान खान दो साल से जानते थे कि ऐसा कुछ होने वाला है। बकौल नसीर, 'इरफान ने मुझसे कहा मैं देख रहा हूं कि मौत मेरे पास आ रही है।'

Remembering the Life of Pi actor Irrfan Khan | Hindi Movie News - Times of India

आपको बता दें कि इरफान खान का दो साल तक लंदन में इलाज चला था। अपने पीछे वह अपनी वाइफ सुतापा और बेटे बाबिल और अयान को छोड़कर चले गए थे। उनकी आखिरी फिल्म हिंदी मीडियम थी। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर