Throwback: राजेश खन्ना के घर पर AC ठीक करते थे इरफान खान, पंखे की दुकान में किया काम

Irrfan Khan Video: इरफान खान का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इरफान खान वीडियो में बता रहे हैं कि किस तरह से वह राजेश खन्ना के घर पर एयर कंडिशन ठीक किया करते थे।

Irrfan Khan
Irrfan Khan 
मुख्य बातें
  • इरफान खान का पिछले दिनों बर्थडे था।
  • इरफान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
  • इरफान खान ने बताया कि वह राजेश खन्ना के घर पर एसी ठीक किया करते थे।

मुंबई. दिवंगत एक्टर इरफान खान का पिछले दिनों (सात जनवरी) को बर्थडे था। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। इस मौके पर एक्टर की एक वीडियो सामने आई थी। इसमें इरफान बता रहे हैं कि उन्होंने राजेश खन्ना के घर का एसी तक ठीक किया है। 

इंडिया टुडे के एक प्रोग्राम में इरफान नसीरुद्दीन शाह को ये किस्सा सुना रहे हैं। इरफान कहते हैं, 'मैंने जयपुर में एक टेकनिकल कोर्स किया था। इसके बाद मैं एयर कंडिशन की ट्रेनिंग लेने के लिए मुंबई आया था। 

बकौल इरफान, 'मुंबई मैं लोगों के घर में जाकर एसी रीपेयर करता था।' नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि आपको याद है कि आप किसके घर एसी ठीक करने गए थे। इस पर इरफान हंसते हुए कहते हैं, 'हां राजेश खन्ना।' 

बाई ने खोला था दरवाजा
इरफान आगे बताते हैं, 'मुझे आज भी याद है बाई ने दरवाजा खोला था और कहा था कौन। मैंने जवाब दिया- 'एसी वाला।' इस पर बाई ने कहा अंदर आएये।' इसके बाद मैं जयपुर वापस चला गया।'

शो में दिवंगत एक्टर कहते हैं, 'मुझे लगता था कि मैं एयर कंडिशनिंग सीख जाऊंगा तो बाहर चला जाऊंगा। मेरे मन में ये चीज बैठी हुई थी कि जो बाहर जाता है उसको पैसा मिलता है।'

पंखे की दुकान में किया काम 
इरफान एक दूसरा किस्सा शेयर करते हुए कहते हैं, 'इसके बाद मैं जयपुर में कुछ फील्ड का काम देख रहा था। मेरे पिता ने मुझे किसे से मिलवाया और उसने मुझे पंखे की दुकान पर बिठा दिया। पंखा ठीक कर रहा हूं।'

इरफान आखिर में कहते हैं, 'एसी ठीक करने के दौरान मेरे दिमाग में ख्याल आता था कि ये कितना बोरिंग काम है। तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे सिर्फ पैसा कमाने के लिए ही पैसे नहीं कमाने। वह मेरे काम का इनाम होना चाहिए। जो मैं कर रहा हूं उसमें खुश होना चाहिए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर