इरफान खान की कब्र की खराब हालत पर सोशल मीडिया यूजर ने उठाए सवाल, वाइफ सुतापा सिकदर ने दिया जवाब

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के निधन को लगभग पांच महीने का वक्त बीत गया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उनकी कब्र पर सवाल उठाया है। इरफान खान की वाइफ ने इसका जवाब दिया है।

Irrfan Khan, Sutapa Sikdar
Irrfan Khan, Sutapa Sikdar 
मुख्य बातें
  • बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 29 अप्रैल को निधन हो गया था।
  • सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इरफान की कब्र की खराब हालत पर सवाल उठाया।
  • इरफान की वाइफ सुतापा सिकदर ने इसका जवाब दिया है।

मुंबई. इरफान खान का इस साल 29 अप्रैल को कैंसर के कारण निधन हो गया था। उनकी वाइफ सुतपा सिकदर और बेटा बाबिल सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते हैं। सुतापा सिकदर से हाल ही में एक फैन ने इरफान खान की कब्र को लेकर सवाल उठाए थे। अब सुतापा सिकदर ने इसका जवाब दिया है। 

सुतापा सिकदर के पोस्ट पर मोनिका मुखर्जी नाम की यूजर ने लिखा-'डियर सुतापा, मैंने हाल ही में इरफान भाई की कब्र की फोटो देखी। मेरा दिल टूट गया, क्योंकि उनकी मौत को कुछ ही महीने बीते हैं, अभी से वह बुरी हालत में है।' 

फैन ने आगे लिखा- 'मुझे लगा आपने वहां पर आपने रात की रानी का पौधा लगाया है, क्योंकि उन्हें ये काफी पसंद था। क्या हुआ? अगर फोटो सही है तो ये बेहद ही शर्मनाक है। अगर आपके पास उनकी कब्र की कोई फोटो है तो उसे पोस्ट करें।'

Irrfan Khan

सुतापा सिकदर ने दिया ये जवाब 
सुतापा सिकदर ने सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया है। सुतपा ने लिखा- 'औरतों को मुस्लिम कब्रिस्तान में जाना मना है। इस कारण मैंने रात की रानी का पौधा इगतपुर में लगाया है, जहां पर इरफान के लिए मेमोरी स्टोन लगाया है और उनकी कुछ पसंदीदा चीजों को दफनाया है।'

सुतापा आगे लिखती हैं- 'मैं उस जगह पर घंटों तक बैठी रहती हूं और मुझे एहसास होता है कि मैं उनके ही बगल में बैठी हुई हूं। उनकी रूह वही पर ही कही मौजूद है। लेकिन, उनकी कब्र की चिंता भी पूरी तरह से वाजिब है।'

Irrfan Khan

बारिश के कारण उग गए होंगे जंगली पौधे
सुतापा अपने जवाब में आगे लिखती हैं-  बारिश के मौसम में वहां पर जंगली पौधे उग जाते हैं। अगले मौसम में वह गायब हो जाएंगे।  आप जिस फोटो का जिक्र कर रही हैं, मैंने भी वह देखी है और वह बेहद खूबसूरत है।'

अपने जवाब में सुतापा आखिर में लिखती हैं- 'आखिर हर चीज उसकी परिभाषा के मुताबिक क्यों होनी चाहिए। शायद जो आस-पास जो पेड़-पौधे उग गए हो उसका भी कोई मतलब हो, आपको ध्यान से देखना चाहिए।'  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर