Kader Khan Birthday: बॉलीवुड के हरफनमौला और अद्भुत प्रतिभा के धनी एक्टर कादर खान का आज (22 अक्टूबर) जन्मदिन है। आज ही के दिन सन 1937 में काबुल में उनका जन्म हुआ था। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जितेंद्र जैसे बड़े अभिनेताओं को स्थापित करने में कादर खान का अहम योगदान है। कादर खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके जन्म से पहले उनके तीन भाई चल बसे थे। उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा था। इसके बाद उनके माता-पिता अफगानिस्तान छोड़कर भारत आ गए थे।
कादर खान ने 31 दिसंबर 2018 को आखिरी सांस ली और 01 जनवरी 2019 को उनके निधन की खबर भारत आई। निधन के वक्त वह अपने बेटे सरफराज के पास कनाडा में थे। कादर खान का व्यक्तित्व ऐसा था कि वह जिस फिल्म में होते उसमें छा जाते। सेठ से लेकर नौकर तक, गुंडे से लेकर पुलिस वाले तक का रोल उन्होंने बखूबी निभाया।
आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी कुछ दिलचस्प बातें-
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।