बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। कंगना के मुंबई पुलिस के काम पर सवाल उठाने और मायानगरी की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से करने के बाद एक्ट्रेस महाराष्ट्र सरकार के निशाने पर है। हाल ही मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने उन्हें नोटिस दिया था और अब महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के कथित ड्रग कनेक्शन की जांच कराने का फैसला किया है।
राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू के आधार पर यह जांच होगी। कंगना ने ड्रग के आरोपों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि अगर ड्रग का कोई लिंक मिला तो वह मुंबई छोड़ देंगी।
पिछले काफी वक्त से कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश में अपने होमटाउन मनाली में थीं। उन्होंने कहा था कि वह 9 सितंबर को मुंबई पहुंचेंगी। मिली जानकारी के अनुसार, कंगना मुंबई पहुंचने के लिए मनाली से निकल चुकी हैं।
वहीं, कंगना ने मंगलवार को कथित ड्रग कनेक्शन पर अपनी बात रखते हुए ट्वीट किया कि मैं बेहद खुश और आभारी हूं। मुंबई पुलिस और गृह मंत्री अनिल देशमुख कृपया मेरा ड्रग टेस्ट कराएं और मेरे कॉल रिकॉर्ड की जांच करें। अगर आपको ड्रग पेडलर्स का कोई लिंक मिले तो मैं अपनी गलती स्वीकार करूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी। मिलने का इंतजार रहेगा।
गौरतलब है कि अध्ययन सुमन का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कंगना को लेकर कई सनसनखेज दावे किए थे। इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि कंगना ने उन्हें कोकीन लेने को बोला था। अध्ययन ने बताया था कि वह पहले हैश ट्राई कर चुके थे जो उन्हें पसंद नहीं आया था। इसलिए उन्होंने कोकीन लेने से मना कर दिया था। अध्ययन ने कहा था कि मना करने पर उनकी कंगना से लड़ाई भी हुई थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।