कंगना रनौत ने दी कोरोना को मात, वीडियो शेयर कर कहा- 'मैंने सुनी हनुमान चालिसा, गायत्री मंत्र'

कंगना रनौत ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि किस तरह से उन्होंने इस वायरस को हराया।

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut  
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत ने कोरोना को मात दे दी है।
  • कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है।
  • वीडियो में कंगना ने बताया कि कैसे उन्होंने कोरोना को मात दी।

मुंबई. कंगना रनौत ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। कंगना ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है। हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा कि वह बता नहीं सकती कि किस तरह से उन्होंने कोरोना को मात दी है। 

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'हैलो, आज मेरी कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आ गई। मैंने कैसे इस वायरस से जंग लड़ी इसके बारे में मैं बहुत कुछ बताना चाहती हूं।'

कंगना आगे कहती हैं, ' मुझे कोविड फैन क्लब को नाराज नहीं करने को कहा गया है। हां, बाहर ऐसे कई लोग हैं जो ऑफेंड हो जाते हैं अगर आप वायरस का अपमान करते हो। खैर, आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया।'

नहीं है डरना
कंगना ने वीडियो पोस्ट कर कहा, 'सबसे अहम बात है कि आपको डरना नहीं है। आपको ये ध्यान देना है कि आपसे ये वायरस दूसरे तक न फैले। दूसरी बात कि जो आपके शरीर में जो दिक्कत आ रही है उसी के हिसाब से इलाज करवाएं। ' 

कंगना के मुताबिक, 'बीमारी के दौरान मैंने शरीर का स्ट्रेचिंग और योगासन को जारी रखा। इसके अलावा आप प्राणायाम भी करते रहे। वहीं, मेडिटेशन से भी मुझे काफी मदद मिली है।'

सस्पेंड हुआ था ट्विटर अकाउंट
कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। इस पर कंगना ने कहा, 'ट्विटर ने मेरा प्वाइंट साबित किया कि वे अमेरिकन हैं। अपनी पैदाइश से एक गोरा आदमी ये सोचता है कि वह एक ब्राउन रंग वाले को अपना गुलाम बना सकता है।'

बयान में एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'वे ये बताना चाहते हैं कि वह क्या सोचे, बोले और करें। मैं अपनी आवाज कई प्लेटफॉर्म से अपनी आवाज उठाती रहूंगी, जिसमें मेरी आर्ट यानी सिनेमा भी है।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर