लगान फिल्म और चाचा चौधरी के एक्टर Raghubir Yadav पर पूर्व पत्नी के गंभीर आरोप, कर्ज लेकर कर रहीं गुजारा!

Raghubir Yadav alimony Case: बॉलीवुड एक्टर रघुबीर यादव पर उनकी पत्नी ने गुजारा भत्ता ना देने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्णिमा का कहना है कि वह कर्ज लेकर और गहने गिरवी रखकर घर चला रही हैं।

Raghubir Yadav
रघुबीर यादव  |  तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
  • रघुबीर यादव पर पूर्व पत्नी ने लगाए तलाक के बाद गुजारा भत्ता ना देने के आरोप
  • पूर्णिमा बोलीं- 'सोना और गहने गिरवी रखकर और कर्ज लेकर चला रहीं घर'
  • लगान और चाचा चौधरी एक्टर की पत्नी ने बताई अपनी व्यथा

मुंबई: रघुबीर यादव का तलाक और गुजारा भत्ता का मामला दिन बा दिन गहराता जा रहा है। वरिष्ठ अभिनेता की पत्नी पूर्णिमा का दावा है, जहां तक ​​गुजारा भत्ता की रकम देने का सवाल है तो दोनों के बीच यह बात संभव ही नहीं हो पा रही है। अभिनेता के कानूनी वकील का कहना है कि पूर्णिमा एक ऐसी राशि की मांग कर रही हैं जोकि देना संभव नहीं है।

पूर्णिमा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा कि रघुबीर ने भी उन्हें गुजारा भत्ता को लेकर लगातार परेशान किया है और समय से राशि का भुगतान नहीं कर रहे हैं। वह आगे कहती हैं, 'पिछले साल, एक समय था जहां मुझे 5 महीने के लिए भुगतान नहीं किया गया था। इस देरी की कीमत मुझे यारी रोड पर मेरे घर के रूप में चुकानी पड़ी। मैं समय पर किराए का भुगतान नहीं कर सकी और मुझे अपमान का सामना करना पड़ा। इसके बाद मैं कर्ज पर जी रही थी। साथ ही, मुझे अपना सोना गिरवी रखना पड़ा। इस साल भी, मैं 4 महीने के लिए बिना भुगतान रही। अदालत में तारीख से दो महीने पहले, मुझे 80,000 रुपए दिए गए जो कि 2 महीने के लिए थे।'

ईटाइम्स की ओर से पूर्णिमा की ये बातें सुनने के बाद जब रघुबीर यादव से संपर्क की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया और ना ही मैसेज का जवाब दिया। बता दें कि रघुबीर साल 1995 में पत्नी से अलग हो गए थे।

क्या बोले दोनों पक्षों के वकील:
रघुबीर यादव की वकील शालिनी देवी ने ईटाइम्स को बताया, 'रघुबीर और पूर्णिमा के बीच के झगड़े को और बदसूरत बनाने का कोई मतलब नहीं है। पूर्णिमा बहुत ज्यादा राशि मांग रही है, नहीं तो मेरे मुवक्किल ने इस मामले को अब तक सुलझा लिया होता। रघुबीर 71 साल के हैं और पूर्णिमा को समझना चाहिए।'

पूर्णिमा की वकील इशिका तोलानी ने पलटवार करते हुए कहा कि रघुबीर यादव अपने करियर में अच्छा कर रहे हैं और उनकी यह बात बेतुकी है कि वह पूर्णिमा की मांग की गई राशि का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है। वह कहती हैं, 'मेरी मुवक्किल को इतनी कठिन जिंदगी जीने का खामियाजा भुगतना पड़ता है और रघुबीर को उसकी उम्मीदों के मुताबिक भुगतान करना चाहिए। पूर्णिमा ने अपने बेटे को माता और पिता दोनों के रूप में पाला है।'

तोलानी की सहयोगी तोबा खान कहती हैं, 'रघुबीर अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर चला गया है। हमने मध्यस्थता प्रक्रिया की भी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी।' रघुबीर की तलाक ले चुकी पत्नी पूर्णिमा ने यह भी कहा, 'रघुबीर ने अब हमारे बेटे का नंबर भी अपने फोन पर ब्लॉक कर दिया है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर