फिल्म इंडस्ट्री के लिए कयामत जैसी है कोरोना की दूसरी लहर, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

कोरोना की दूसरी लहर के बाद महाराष्ट्र में नियम काफी कड़े कर दिए गए हैं। नए नियमों के बाद फिल्म इंडस्ट्री की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। जानिए क्या कहते हैं ट्रेड एनालिस्ट...

COVID
COVID 
मुख्य बातें
  • कोरोना का कहर महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है।
  • कोरोना की दूसरी लहर ने फिल्म इंडस्ट्री में परेशानी खड़ी कर दी है।
  • जनवरी से सिनेमाघर 100 फीसदी खुलने की इजाजत दी थी।

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद फिल्म इंडस्ट्री में बैचेनी बढ़ गई है। जनवरी में पूरी क्षमता के साथ थिएटर खोलने की इजाजत दे दी थी, जिसके बाद कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट की भी घोषणा हो गई थी। अब नई गाइडलाइन के बाद एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री पर खतरा मंडरा रहा है। 

महाराष्ट्र में नए नियमों के मुताबिक मॉल में जाने से पहले कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है। ऐसे में अगर 250 रुपए में रेपिड एंटीजन टेस्ट होता है, तो मूवी के टिकट के दाम दोगुने हो जाएंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अगर टेस्ट फ्री में होता है(जो काफी मुश्किल है) इसके बाद भी सवाल उठता है कि कितने लोग टिकट की कतार में खड़े होंगे। 

कयामत से कम नहीं
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा ने कहा, 'ये फिलम इंडस्ट्री के लिए किसी कयामत से कम नहीं है। मल्टीप्लेक्स को इन नए नियमों से काफी ज्यादा नुकसान होगा।' 

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर रमेश सिप्पी ने कहा, 'ये बेहद डरावना है। मूवी बिजनेस पहले से ही डूब गया है। इन नए नियमों से ये बात पक्की है कि इससे परिस्थिति ज्यादा खराब ही होगी।' 

बढ़ सकती हैं तकलीफें
डिस्ट्रीब्यूटर डीएस बंसल ने कहा, 'टिकट की कीमत बढ़ने के साथ ही हॉल में जाने वालों की तकलीफें भी बढ़ेंगी। कोई मूवी देखने से पहले लाइन में खड़े होकर अपना टेस्ट करवाना चाहेगा?किसी भी फिल्म में ऐसा क्या खास है कि लोग मॉल में टेस्ट करवाएं।'

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने कहा, 'ये दुखद है पर सच है, कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है। रेपिड एंटीजन टेस्ट फ्री में नहीं होगा। मुझे नहीं लगता कि अमीर लोग भी थिएटर में फिल्म देखने के लिए एक्स्ट्रा पैसा खर्च करेंगे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर