रिया चक्रवर्ती को रेप की धमकी देने वालों की खैर नहीं, महाराष्ट्र की मंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

Rhea Chakraborty Threats: सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को रेप की धमकी दी गई है। रिया ने इस मामले की शिकायत साइबर सेल से की थी। अब महाराष्ट्र की मंत्री ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

Rhea Chakraborty, Sushant Singh Rajput
Rhea Chakraborty, Sushant Singh Rajput 
मुख्य बातें
  • सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को रेप की धमकिया मिल रही थी।
  • रिया चक्रवर्ती ने इसके खिलाफ मुंबई के साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की है।
  • महाराष्ट्र की महिला बाल विकास मंत्री ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर रेप की धमकियां मिल रही थी। रिया चक्रवर्ती ने इसकी शिकायत भी की थी। अब महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने इस मामले की कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है। 

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक यशोमति ठाकुर ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। रिया चक्रवर्ती ने मुंबई साइबर क्राइम में शिकायत की है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को धमकी देने के लिए दो इंस्टाग्राम यूजर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

पुलिस आगे मामले में जांच की जा रही है। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 507 (एक अनाम संचार द्वारा आपराधिक धमकी), 509 (किसी भी महिला के सम्मान का उल्लंघन करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Me when I see my friends #postquarantine#rheality A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

रिया चक्रवर्ती ने किया था पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा था। रिया लिखती हैं- 'मुझे पैसे के पीछे भागने वाली लड़की कहा गया, मैं चुप रही। मुझे हत्यारा कहा गया, मैं चुप रही। मुझे शर्मिंदा किया गया, फिर भी मैं चुप रही।'

रिया आगे लिखती हैं- 'मेरी चुप्पी ने तुम्हे यह अधिकार नहीं दे दिया कि अगर मैं आत्महत्या नहीं करती तो मेरा रेप होगा और हत्या की जाएगी।क्या तुमने जो कहा, तुम्हे उसकी गंभीरता का एहसास है? यह एक अपराध हैं, और कानून इसकी इजाजत कतई नहीं देता। मैं दोहराती हूं कि किसी को भी इस तरह से ज़हर फैलाने और उत्पीड़न का अधिकार नहीं है।'

सीबीआई जांच की है मांग 
रिया चक्रवर्ती ने इससे पहले सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस की सीबीआई जांच की मांग की थी। रिया ने गृहमंत्री अमित शाह को टैग कर लिखा था- 'अमित शाह जी, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, जो एक महीने पहले सुशांत के निधन के साथ खत्म हो गया।' 

रिया आगे लिखती हैं- 'मुझे सरकार में पूरा यकीन है, मैं इस मामले में सीबीआई इंक्वायरी की मांग करती हूं।' इसके बाद दूसरे ट्वीट में रिया ने लिखा, 'मैं हाथ जोड़कर यह विनती करती हूं कि इस मामले में सीबीआई जांच करें। मैं केवल यह जानना चाहती हूं कि ऐसा क्या दबाव था जो सुशांत को यह कदम उठाना पड़ा।'  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर