बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने साल 2002 में फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड सीन दिए और वो इसी के लिए पहचानी जाने लगीं। मल्लिका ने अब अपनी फिल्म मर्डर की तुलना दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां से की हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह फिल्म इंडस्ट्री में उनका टैलेंट नहीं बल्कि केवल उनकी बॉडी और ग्लैमर देखा गया।
Also Read: रणवीर सिंह ने 23 तो मल्लिका शेरावत ने 17, इन बॉलीवुड फिल्मों में हैं सबसे ज्यादा किसिंग सीन
इंडस्ट्री में आए बदलाव पर कही ये बात
मल्लिका ने बीते वर्षों में फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलावों के बारे में बात करते हुए कहा, 'पहले, एक्ट्रेसेस या तो बहुत अच्छी, सती-सावित्री टाइप होती थीं, जो कुछ भी जानने के लिए बहुत मासूम थीं, या वे चरित्रहीन होती थीं। महिलाओं के लिए केवल ये दो तरह के रोल ही लिखे जाते थे। अब हम जो बदलाव देख रहे हैं, वह महिलाओं को इंसान के रूप में दिखाता है। वह खुश या दुखी हो सकती हैं। वह गलतियां कर सकती हैं, लड़खड़ा सकती हैं और इन सबके बावजूद आप उनसे प्यार करते हैं।'
दीपिका पादुकोण से की तुलना
मल्लिका शेरावत ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अपने रोल की तुलना फिल्म गहराईयां में दीपिका पादुकोण के रोल से की। इस बारे में बात करते हुअ मल्लिका ने कहा, 'एक्ट्रेसेस अब अपनी बॉडी शरीर को लेकर भी पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं। जब मैंने फिल्म 'मर्डर' की तो ऐसा हंगामा खड़ा हो गया। किस और बिकिनी को लेकर लोगों ने तरह-तरह की बातें कीं। दीपिका पादुकोण ने जो फिल्म 'गहराइयां' में किया है, वो मैंने 15 साल पहले किया था, लेकिन तब लोग बहुत छोटी सोच वाले थे। मुझे बताना चाहिए कि इंडस्ट्री और मीडिया का एक वर्ग मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। ये लोग सिर्फ मेरी बॉडी और ग्लैमर की बात करते थे, मेरी एक्टिंग की नहीं। मैंने दशावतारम, प्यार के साइड इफेक्ट्स और वेलकम में काम किया लेकिन किसी ने भी मेरे अभिनय के बारे में बात नहीं की।'
Also Read: इमरान हाशमी ने मल्लिका शेरावत को कहा था सबसे खराब किसर, एक्ट्रेस ने कहा- सांप भी इमरान से बेहतर किसर
वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो मल्लिका इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आरके की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। मल्लिका के अलावा फिल्म में कुब्रा सैत, रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा, ग्रेस गिरधर और वैशाली मल्हारा शामिल हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।