बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर मीत ब्रदर्स (Meet Bros) के फैन्स के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मीत ब्रदर्स यानी मनमीत और हरमीत सिंह के पिता एस गुलजार सिंह चंद्रोके(S.Gulzar Singh Chandhoke) का निधन हो गया है। बुधवार शाम पिता एस गुलजार सिंह चंद्रोके ने आखिरी सांस ली। मनमीत और हरमीत सिंह के पिता के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक शाम 8 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मीत ब्रदर्स के पिता एस गुलजार सिंह चंद्रोके की डेड बॉडी अभी कोलिकाबेन अस्पताल में हैं। फैमिली मेंबर्स यहां मौजूद हैं साथ ही बाकी रिश्तेदार भी पहुंच रहे हैं। गुरुवार को अंतिम यात्रा होगी और अंतिम संस्कार ओशिवारा क्रीमेशन में किया जाएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।