सुपरस्टार शाहरुख खान ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें में राज आर्यन का किरदार निभाया था। यह किरदार एक प्रेमी का था जिसने अपनी प्रेम कहानी को लोगों के दिलों में बसा दिया। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। उस हिसाब से देखा जाए तो आज इस फिल्म को 20 साल हो गए हैं। लेकिन आज भी रोमांटिक फिल्में पसंद करने वाले इस फिल्म को खूब पसंद करते हैं। ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान के साथ-साथ फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी थे जो ऐश्वर्या राय के पिता और गुरुकुल के मुखिया थे।
मोहब्बतें फिल्म में और भी 6 नए कलाकार थे जिनमें यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी, जिम्मी शेरगिल, प्रीति झंगियानी, जुगल हंसराज और किम शर्मा के नाम शामिल हैं। वैसे अगर उस समय कुछ चीजें ट्रैक पर बैठ जातीं तो श्रीदेवी, काजोल, करिश्मा कपूर और मिथुन चक्रवर्ती भी इस फिल्म का हिस्सा होते। आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स बताएंगे जो शायद ही आपको पता होंगे।
Mohabbatein Movie Unkown Facts
बता दें कि फिल्म की कहानी के साथ इसके कॉस्ट्यूम और गानों को भी खूब पसंद किया गया था। हमको हमीं से चुरा लो, पैरों में बंधन हैं जैसे गाने 20 साल बाद भी फैन्स बहुत शौक से सुनते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।