मुंबई. सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया को 28 दिसंबर में 31 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने जहां सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया। वहीं, एक्टर मोहनीश बहल के डूबते करियर को इस फिल्म ने बचाया। अब मोहनीश ने बताया कि वह एक्टिंग छोड़कर पायलट बनने वाले थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मोहनीश बहल ने बताया कि 'जब मुझे फिल्म मैंने प्यार किया मिली तो उस वक्त न सिर्फ मैंने अपना करियर शुरू किया था बल्कि उसे खत्म करने का भी फैसला कर लिया था।'
मोहनीश आगे कहते हैं, ' कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद मैंने सोचा कि अब मैं खत्म हो गया हूं। इसके बाद मैं पायलट बनने का प्लान कर रहा था। मैं अपना कॉमर्शियल फ्लाइंग लाइसेंस के लिए काम कर रहा था।'
सलमान खान से ऐसी हुई दोस्ती
मोहनीश बहल ने सलमान खान से दोस्ती पर कहा, 'एक दिन मैं सलमान खान से मिला और हम अच्छे दोस्त बन गए। वह भी उस वक्त बॉलीवुड में किस्मत आजमाने की कोशिश कर रहा था।'
बकौल मोहनीश, 'जब उसे फिल्म मैंने प्यार किया में ब्रेक मिला तो विलेन के रोल के लिए सलमान ने मेरी सिफारिश की। सलमान ने मुझसे पूछा कि क्या मैं ये रोल करना चाहता हूं। मैंने तुरंत हां कह दिया।'
विलेन का रोल करना मुश्किल
मोहनीश बहल आगे कहते हैं, 'मेरे लिए उन दिनों विलेन का रोल करना थोड़ा जटिल था, लेकिन मैंने ये किया। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि ये मेरे असली करियर की शुरुआत है।
मोहनीश बहल आखिर में कहते हैं, 'इसी फिल्म के कारण 30 साल बाद भी मैं फिल्म इंडस्ट्री में हूं। मुझे नहीं लगता कि सलमान खान ने भी ये सोचा होगा कि ये कैसे हमारे करियर को बदल देगी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।