मुंबई. ड्रग्स मामले में बॉलीवुड दो भाग में बंट गया है। भोजपुरी एक्टर और सांसद रवि किशन ने संसद में फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का मामला उठाया था। इसके जवाब में जया बच्चन ने कहा था कि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। अब शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना ने रवि किशन का समर्थन किया है।
मुकेश खन्ना ने कहा-'इस फिल्म इंडस्ट्री में सभी को काम करने का अधिकार है। फिल्म इंडस्ट्री कई साल से चली आ रही है और ये किसी की जागीर नहीं। रवि किशन कहते हैं कि इंडस्ट्री में ड्रग्स चलता है।'
बकौल मुकेश खन्ना- 'कोई कहता है कि जिस थाली में खाते हो, उसी में छेद करते हो। ये बेहद खराब बयान है। इस इंडस्ट्री में हर कोई कड़ी मेहनत करता है। आपने हमें खाना नहीं दिया है। आपको ये टिप्पणी करनी चाहिए थी कि रवि किशन ने सही कहा या गलत।'
सच हमेशा कड़वा होता है
मुकेश खन्ना ने कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोग हैं, जो ड्रग्स लिया करते हैं। ये अपराध है। इन लोगों पर सख्त एक्शन होना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री को साफ-सफाई की जरूरत है। सच हमेशा कड़वा होता है।
मुकेश ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो इतना शोर क्यों कर रही हैं? हम यह नहीं कह रहे हैं कि इंडस्ट्री में हर कोई बुरा है। हम कह रहे हैं कि कुछ बुरे हैं और कुछ अच्छे हैं। हम सवाल कर रहे हैं कि कौन बुरा और कौन अच्छा है?
गटर नहीं हैं बॉलीवुड
महाभारत के एक्टर मुकेश खन्ना ने कहा- 'बॉलीवुड गटर नहीं है, बॉलीवुड में जो गटर है उन्हें इससे फर्क पड़ता है। बतौर फिल्म इंडस्ट्री की कोई भी निंदा नहीं कर रहा है। लेकिन, एक गंदी मछली पूरी झील को गंदा कर देती है।'
आखिर में मुकेश खन्ना ने कहा- अगर आप इस मछली को ढूंढना चाहते हैं तो आपको पूरी झील को खोजना होगा। इसके बाद ही आप इसे पकड़ सकते हैं। अभी सवाल जांच का है। थाली अब छलनी हो गई है। थाली पर क्या परोसा जा रहा है इस पर बात हो रही है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।