बच्ची को दूध पिलाती नेहा धूपिया का वीडियो देखना चाहता था फैन, एक्ट्रेस ने लिखा- 'तुम्हारी दादी, नानी दिखाएंगी'

नेहा धूपिया ने ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी सोच को तोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। नेहा ने बेटी मेहर को दूध पिलाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पर एक ट्रोलर ने भद्दा कमेंट किया।

Neha Dhupia
Neha Dhupia 
मुख्य बातें
  • नेहा धूपिया ने ब्रेस्ट फीडिंग करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
  • नेहा धूपिया की इस फोटो पर एक ट्रोलर ने भद्दा कमेंट किया।
  • नेहा ने ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

मुंबई. भारत में आज भी ब्रेस्टफीडिंग को पब्लिकली गलत माना जाता है। एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इस सोच को तोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। नेहा ने बेटी मेहर को दूध पिलाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके बाद एक ट्रोल ने भद्दा कमेंट किया, जिसका एक्ट्रेस ने जवाब दिया। 

नेहा धूपिया के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'क्या आप अपनी ब्रेस्टफीडिंग वाली वीडियो अपलोड कर सकती है? मेरा विनम्र निवेदन है। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा, 'मैं तुम्हारे पेज पर तुम्हारी मां और दादी/नानी के फोटोज देख सकती हूं।' 

नेहा आगे लिखती हैं, 'प्लीज उनसे पूछो, वो तुम्हें दिखाएंगी।' नेहा ने लिखा, 'मैं ऐसे कॉमेंट्स को आमतौर पर इग्नोर करती हूं या डिलीट कर देती हूं। लेकिन मैं इसे लाइमलाइट में लेकर आई। ऐसे लोग ही ब्रेस्टफीडिंग के पूरे सिचुएशन को कई मां के लिए शर्मिंदगी भरा बना देते हैं।'

मां होना बड़ा कठिन
नेहा धूपिया ने अपने पोस्ट में ब्रेस्टफीडिंग के बारे में बताया, 'नई मां का सफर केवल वो ही समझ सकती है। एक तरफ जहां खुशी के पल होते हैं उसी के साथ ये एक जिम्मेदारी का काम भी होता है। मां होना बहुत कठिन होता है। हमें इस दौरान वो सब करने की जरूरत है जो करना चाहिए।

नेहा के मुताबिक, 'आखिरी जरूरी है कि हमें ट्रोल्स से सवाल करना होगा। उनको समझाना होगा। मैं भी इन हालातों से गुजरी हूं और मैं इसे समझ सकती हूं। ये सिर्फ मां पर निर्भर करता है कि वो अपने बच्चे को कहां पर दूध पिलाना चाहती हैं। 

गलत दृष्टिकोण से देखते हैं
एक्ट्रेस लिखती हैं, 'मगर कई बार आज भी ऐसा देखा जाता है कि ब्रेस्टफीडिंग करती मां को लोग गलत दृष्टिकोण से देखते हैं। जबसे मैं मां बनी हूं तबसे सामुदायिक ब्रेस्टफीडिंग को सहज बनाने की कोशिश की।'

आखिर में नेहा लिखती हैं, 'इस प्रक्रिया को लेकर बहुत ही ज्यादा संवेदनशील होने की जरूरत है। ऐसे भद्दे कमेंट्स चीजों को देशभर की माओं के लिए असहज बना देते हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर