Oscars 2022 nominations List: भारत की 'राइटिंग विद फायर' ऑस्कर 2022 के लिए नॉमिनेट, 'जय भीम' और 'मराक्कर' लिस्ट से बाहर

ऑस्कर 2022 नॉमिनेशंस (Oscars 2022 nominations) की घोषणा हो चुकी है, जिसकी पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। अकैडमी अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 27 मार्च को होगा।

Oscars 2022 nominations List
Oscars 2022 nominations List 
मुख्य बातें
  • ऑस्कर 2022 नॉमिनेशंस (Oscars 2022 nominations) की घोषणा हो चुकी है
  • नॉमिनेशन की फाइनल और पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है।
  • आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 27 मार्च को होगा।

Oscars 2022 nominations Full list: भारत की डॉक्यूमेंट्री “राइटिंग विद फायर” ने 94वें ऑस्कर पुरस्कारों की अंतिम नामांकन सूची में जगह बनाई है। ट्रेसी एलिस रॉस और लेसली जॉर्डन ने मंगलवार शाम को ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ के ट्विटर अकाउंट पर इस नामांकन की घोषणा की। रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित “राइटिंग विद फायर” में ‘खबर लहरिया’ के उत्थान की कहानी बयान की गई है, जो दलित महिलाओं द्वारा निकाला जा रहा भारत का एकमात्र अखबार है। इस डॉक्यूमेंट्री में दलित महिलाओं के एक समूह की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने अपनी मुख्य संवाददाता मीरा के नेतृत्व में अखबार को प्रासंगिक रखने के उद्देश्य से उसे प्रिंट से डिजिटल माध्यम में लाया। ऑस्कर पुरस्कार मार्च 27 को प्रदान किये जाएंगे। 

ऑस्कर 2022 नॉमिनेशंस (Oscars 2022 nominations) की घोषणा हो चुकी है, जिसकी पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। अकैडमी अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 27 मार्च को होगा। नॉमिनेशंस में 'द पावर ऑफ द डॉग', 'बेलफास्ट' और 'द वेस्ट साइड स्टोरी' ने अलग-अलग कैटिगरी में कई नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना ली है। वहीं साउथ की फिल्में सूर्या की 'जय भीम' और मोहनलाल की 'मराक्कर' जगह नहीं बना पाईं। 

Also Read: ऑस्‍कर पाने वाले इकलौते भारतीय डायरेक्‍टर हैं सत्‍यजीत रे, इस फिल्म को बनाने के लिए गिरवी रखे थे बीवी के गहने

बता दें कि अकादमी पुरस्कारों के 94वें एडिशन के लिए डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में 15 फिल्में आगे बढ़ी थीं। 'असेंशन', 'अटिका', 'बिली इलिश: द वर्ल्ड्स ए लिटिल ब्लरी', 'फया दयी', 'द फर्स्ट वेव', 'फ्ली', 'इन द सेम ब्रीथ', 'जूलिया ', 'प्रेसिडेंट', 'जुलूस', 'द रेस्क्यू', 'सिंपल एज वॉटर', 'समर ऑफ सोल' और 'द वेलवेट अंडरग्राउंड' को इस लिस्ट में शामिल किया गया था

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 की पूरी लिस्ट यहां है-

Best Supporting Actor
Ciarán Hinds (Belfast)
Troy Kotsur (CODA)
Jesse Plemons (The Power of the Dog)
JK Simmons (Being the Ricardos)
Kodi Smit-McPhee (The Power of the Dog)

Best Supporting Actress
Jessie Buckley (The Lost Daughter)
Ariana DeBose (West Side Story)
Judy Dench (Belfast)
Kirsten Dunst (The Power of the Dog)
Aunjanue Ellis (King Richard)

Best Animated Short Film
Affairs of the Art
Bestia
Boxballet
Robin Robin
The Windshield Wiper

Best Costume Design
Cruella
Cyrano
Dune
Nightmare Alley
West Side Story

Best Live Action Short Film
Ala Kachuu Take and Run
The Dress
The Long Goodbye
On My Mind
Please Hold

Best Original Score
Don’t Look Up, Nicholas Britell
Dune, Hans ZimmerEncanto, Germaine Franco
Parallel Mothers, Alberto Iglesias
The Power of the Dog, Jonny Greenwood

Best Original Screenplay
Belfast, Kenneth Branagh
Don’t Look Up, Adam McKay, David Sirota
King Richard, Zach Baylin
Licorice Pizza, Paul Thomas Anderson
The Worst Person in the World, Eskil Vogt, Joachim Troer

Best Actress in a Leading Role
Jessica Chastain (The Eyes of Tammy Faye)
Olivia Colman (The Lost Daughter)
Penélope Cruz (Parallel Mothers)
Nicole Kidman (Being the Ricardos)
Kristen Stewart (Spencer)

Best Documentary Feature
Ascension
Attica
Flee
Summer of Soul (Or, When The Revolution Could Not Be Televised)
Writing With Fire

Best Documentary Short Subject
Audible
Lead Me Home
The Queen of Basketball
Three Songs for Benazir
When We Were Bullies

Best Film Editing
Don’t Look Up
Dune
King Richard
The Power of the Dog
Tick, Tick Boom!

Best International Feature Film
Drive My Car (Japan)
Flee (Denmark)
The Hand of God (Italy)
Lunana: A Yak in the Classroom (Bhutan)
The Worst Person in the World (Norway)

अब ऑस्कर अवार्ड्स 2022 के लिए फाइनल नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट हुई है। ऑस्कर अवार्ड्स 2022 के लिए 8 कैटेगरी में भी शॉर्टलिस्ट्स की घोषणा की है। जिसमें डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट, मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग, म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर), म्यूजिक (ओरिजिनल सॉन्ग), एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म और साउंड एंड विजुअल इफेक्ट्स कैटेगरी भी शामिल है। 

जेन कैम्पियंस वेस्टर्न की ‘द पावर ऑफ द डॉग’ 2022 के ऑस्कर नामांकन की दौड़ में सबसे आगे है। यह एक मनोवैज्ञानिक ड्रामा है। ‘द पावर ऑफ द डॉग’ के जरिए न्यूजीलैंड की कैम्पियन पहली ऐसी महिला हो गई है जिन्हें सर्वश्रेठ निर्देशन श्रेणी में दो बार नामांकन मिला है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर