पाकिस्तानी एक्टर अली जफर और मीशा शफी एक बार फिर से चर्चा में है। बता दें कि मीशा शफी ने अली जफर के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट आरोप लगाया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अली जफर को कोनूनी नोटिस भी भेजा था। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अली जफर के खिलाफ कोर्ट में मुकादमा दायर किया है। मुकादमा के अनुसार एक्ट्रेस ने 2 दो अरब रुपये की मांग की है।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीशा शफी ने कोर्ट में अली जफर के खिलाफ मुकादमा दायर करते दो अरब रुपये की मांग की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि एक अरब रुपये मानसिक प्रताड़ना और दर्द के लिए और एक अरब रुपये मेरी सद्भावना और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए।
इसके अलावा मीशा ने कोर्ट से सवाल किया कि उन बयानों का भी जल्द जवाब दिया जाए जो अली जफर ने मेरे खिलाफ कहा था। उन्होंने मेरी प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए झूठी और अपमानजनक बाते की। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अनुरोध किया कि अली जफर मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के लिए लगातार बयान देते रहे हैं। ऐसे में उन्हें रोकना चाहिए।
वहीं इससे पहले अली जफर ने मीशा शफी के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए 1 अरब रुपये का मुकदमा दायर किया था। फिलहाल लाहौर कोर्ट में ये मामला अभी भी चल रहा है। बता दें कि मीशा ने मीटू मूवमेंट के तहत एक्टर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट आरोप लगाया था।
इससे पहले अली जफर ने ट्विटर पर पोस्ट लिखा था। जिसमें उन्होंने बताया कि मेरे मीशा शफी के केस को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट में उसके खिलाफ केस मेरी ओर से दायर किया गया है, जिसमें उनकी ओर से लगाए गए झूठे आरोपों की वजह से हुई मानहानि पर मुआवजे की मांग की गई है, अब वे इससे दूर भाग रही हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।