बॉलीवुड एक्टर साई गुंडेवर का रविवार (10 मई) को अमेरिका में निधन हो गया। 42 साल के साई का पिछले साल से अमेरिका के लॉस एंजेलिस में ब्रेन कैंसर का इलाज चल रहा था लेकिन अब वो जिंदगी की जंग हार गए और उनका निधन हो गया। साई अपने पीछे पत्नी और पेरेंट्स को छोड़ गए हैं।
साई ने पिछले साल सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी से जुड़े कई पोस्ट किए थे और अपनी फोटोज भी पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों में पहले से बिलकुल अलग नजर आते थे। कैंसर के कारण उनके शरीर में आ रहे बदलाव इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहे हैं। साई पिछले करीब 7 महीने से सोशल मीडिया से दूर थे। उन्होंने आखिरी बार पिछले साल 25 अक्टूबर को एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट की थी।
साई के निधन पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर उनकी आत्मा की शांति की दुआ की थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'पी.के जैसे लोकप्रिय फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता साई गुंडेवर आखिरकार कैंसर से अपनी लड़ाई में हार गए। उनके निधन के साथ, भारतीय फिल्म उद्योग ने एक प्रतिभाशाली अभिनेता खो दिया है। श्रद्धांजलि!'
बता दें कि साल 2010 में साई को उस समय फेम मिसा था जब वो स्प्लिट्सविला 4 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे। साई गुंडेवर कई फिल्मों में नजर आए थे जिसमें आमिर खान की पीके भी शामिल है। इसके अलावा वो फिल्म रॉक ऑन, लव ब्रेकअप जिंदगी, डेविड, आई मी और मैं व बाजार जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने मराठी 'ए डॉट कॉम मॉम' (A Dot Com Mom) में लीड रोल निभाया था। लेकिन सैफ अली खान, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह की फिल्म बाजार में निभाए गए रोल के लिए साई को पहचाना जाता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।