मुंबई: अपनी मुखरता के लिए चर्चित अभिनेता प्रकाश राज ने शिवसेना और कंगना रनौत में जारी टकराव के बीच एक्ट्रेस पर तंज कसा है। इस दौरान उन्होंने कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में उनकी रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका जिक्र किया और कुछ अन्य एक्टर्स के साथ उनकी एक मीम शेयर की।
प्रकाश राज ने अन्य अभिनेताओं जैसे- शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अन्य ऐसे कलाकारों की तस्वीर शेयर की, जिन्होंने अपनी फिल्मों में ऐतिहासिक लोगों के किरदार निभाए थे। मीम में लिखा है, 'अगर एक फिल्म से कंगना को लगता है कि वह 'रानी लक्ष्मीबाई' हैं तो दीपिका पद्मावती हैं, ऋतिक अकबर हैं, शाहरुख अशोक हैं, अजय भगत सिंह हैं, आमिर मंगल पांडे हैं और विवेक ओबेरॉय मोदी जी हैं।'
एक नज़र प्रकाश राज की ओर से शेयर की गई मीम पर:
गौरतलब है कि कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच वार पलटवार के दौर के बीच एक्ट्रेस ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी। साथ ही बीएमसी के उनका ऑफिस तोड़ने पर तीखे तेवर दिखाते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था।
कंगना के खिलाफ रवैये पर शिवसेना की आलोचना:
शिवसेना पर लगातार हमलावर रहने के बाद बीएमसी ने 9 सितंबर को मुंबई में एक्ट्रेस के कार्यालय में अवैध निर्माण का दावा करते हुए तोड़फोड़ की थी। इस घटना के बाद कई बॉलीवुड हस्तियां और पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस सहित बीजेपी के कई नेता एक्ट्रेस के समर्थन में आ गए हैं। शिवसेना बीजेपी पर निशाना साधते हुए इसे राजनीति बता रही है।
संजय राउत ने इस पर बोलते हुए कहा कि अभिनेत्री की ओर से मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करने के बावजूद भाजपा कंगना का समर्थन कर रही है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही शिवसेना नेता ने दावा किया कि बीजेपी बिहार चुनाव को देखते हुए ऐसा कर रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।