मुंबई. बॉलीवुड में ड्रग्स की पैठ की जांच कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान को समन भेजा है। अब प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने पूछा है कि सीबीडी तेल कैसे गैर कानूनी है?
मीरा चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा- 'सिर्फ पूछ रही हूं कि CBD Oil जो आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध है, कैसे गैर कानूनी हो गया। मैंने अमेजन में भी चेक किया है। अगर ये गैर कानूनी है तो इसमें कोई रोकथाम क्यों नहीं है।'
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया सहा ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ग्रुप के सामने कथित तौर पर स्वीकार किया है कि उन्होंने श्रद्धा कपूर के लिए CBD Oil ऑनलाइन खरीदा था।
क्या है CBD Oil
सीबीडी तेल कैनबिस पौधे (गांजे) का अर्क है। यह दर्द को कम करने के साथ-साथ चिंता को कम करने में काफी प्रभावी है। इसे बतौर पेन किलर की तरह इस्तेमाल किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया, सुशांत को सीबीडी ऑयल देती थी।
सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया और श्रद्धा की ड्रग्स चैट सामने आई थी। जया ने श्रद्धा कपूर से वॉट्सऐप चैट में कहा था- 'हेलो, मैं आज सीबीडी ऑयल भेज रही हूं। इसके जवाब में श्रद्धा कपूर लिखती हैं- 'हाय, थैंक यू। 'जया आगे कहती हैं- 'जब तुम नीचे आ जाओ तो कॉल करो। मैं नीचे आऊंगी और तुम्हे दे दूंगीं।'
25 सिंतबर को होगी पूछताछ
एनसीबी ने फैशन डिजाइनर सिमोन खंभाट्टा, रकुल प्रीत को 24 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, दीपिका पादुकोण से 25 सितंबर को पूछताछ की जाएगी। श्रद्धा कपूर और सारा को 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
आपको बता दें कि रिया से पूछताछ के दौरान ही इन सभी एक्ट्रेस के नाम सामने आए थे। कई एक्ट्रेस की ड्रग चैट भी सामने आईं। ड्र्ग्स मामले में अभी तक नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 12 लोगों को समन कर चुकी हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।