बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन साल 1982 में फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे और इस दौरान एक लड़ाई के सीन के दौरान वो चोटिल हो गए थे। पुनीत इस्सर संग फिल्माए जा रहे लड़ाई के इस सीन में अमिताभ को इतनी चोट लगी थी कि वो कई दिन तक अस्पताल में भर्ती थे और उनकी कई सर्जरी हुई थीं। यहां तक कि उन्हें क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया गया था।
पुनीत इस्सर ने इस हादसे को याद करते हुए बताया कि इसके बाद उनके हाथ से 7-8 फिल्में निकल गई थीं। इस वाक्ये को याद करते हुए पुनीत इस्सर ने कहा, 'अमिताभ बच्चन के साथ मेरी मुठभेड (शूटिंग के समय) दुर्भाग्यपूर्ण थी। मुझे याद है जब हम फिल्म कुली की शूटिंग कर रहे थे और हमें ये एक्शन सीन फिल्माना था। हमारी टाइमिंग मैच नहीं हुई और अमिताभ बच्चन जख्मी हो गए।'
ऐसा था अमिताभ बच्चन का बर्ताव
इस हादसे को याद करते हुए पुनीत ने बताया कि अमिताभ का उनके साथ कैसा बर्ताव था। उन्होंने कहा, 'वो बहुत दयालु थे। वो जानते थे कि मुझे उनकी चिंता है और जब मैं अस्पताल में उनसे मिलने गया तो वो मुझसे बहुत गर्मजोशी से मिले। उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कि मुझे कैसा लग रहा है क्योंकि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है जब उनकी वजह से गलती से विनोद खन्ना जख्मी हो गए थे और उनके माथे पर आठ टांके लगे थे।'
पुनीत को दरवाजे तक छोड़कर आए थे अमिताभ
पुनीत ने कहा कि अमिताभ बच्चन का बर्ताव उनके साथ बहुत अच्छा था। उन्होंने कहा, 'वो इतने अच्छे इंसान हैं कि उन्होंने अपना हाथ मेरे कंधे पर रखा और दरवाजे तक मेरे साथ लोगों को यह दिखाने आए कि हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं है। यहां तक कि मेरी पत्नी ने भी उन्हें ब्लड डोनेट किया था।'
गंवानी पड़ी थी कई फिल्में
एक्टर ने बताया कि अमिताभ बच्चन के साथ हुए इस हादसे के बाद पुनीत को कई फिल्में गंवानी पड़ी थीं। पुनीत ने कहा, 'इस वाक्ये के बाद मेरे हाथ से 7 से 8 फिल्में निकलीं, जब तक मुझे महाभारत में काम नहीं मिला। पहले मुझे भीम के रोल के लिए बुलाया गया था लेकिन बाद में मुझे दुर्योधन का रोल मिला। मैंने दुर्योधन का डायलॉग बोला और मुझे रोल मिल गया।'
मालूम हो कि 26 जुलाई 1982 में बेंगलुरु में फिल्म कुली की शूटिंग करते समय पुनीत इस्सर को अमिताभ बच्चन को नकली मुक्का मारना था जिससे बिग बी वहां रखी लोहे की टेबल पर जा गिरें, लेकिन यह सीन गलत हो गया और टेबल का कोना अमिताभ के लोअर एब्डोमेन में लग गई जिसके चलते उन्हें कई महीने अस्पताल में रहना पड़ा था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।