Shilpa Shetty Statement: राज कुंद्रा केस में शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे बच्चों की खातिर...

Shilpa Shetty Statement: पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर अपील की है कि बच्चों के खातिर उनके साथ ऐसा न करें।

Shilpa Shetty, Raj Kundra
Shilpa Shetty, Raj Kundra 
मुख्य बातें
  • राज कुंद्रा केस में शिल्पा शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
  • शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है।
  • शिल्पा शेट्टी ने कहा कि वह कानून को मानने वाली नागरिक हैं।

मुंबई. पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को 14 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, इस मामले में शिल्पा शेट्टी को भी क्लीन चिट नहीं मिली है। अब आखिरकार शिल्पा शेट्टी ने पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। शिल्पा  ने कहा कि वह इस मामले में कोई भी कमेंट नहीं करेंगी।  

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है। अपने नोट में शिल्पा शेट्टी ने लिखा, 'हां पिछले कुछ दिन हर मोर्चे पर मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहे  हैं। कई अफवाहें और आरोप लगाए गए हैं। मीडिया द्वारा मुझ पर और मेरे चाहने वालों पर कीचड़ उछाला गया है। न सिर्फ मुझ पर बल्कि मेरे परिवारवालों पर कमेंट और ट्रोलिंग की गई  है। मेरा स्टैंड साफ है मैं कोई कमेंट नहीं करुंगी, क्योंकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है।' 

Shilpa Shetty was in tears, shouted at Raj Kundra during house raid, 'What was the need to do all this?' | Celebrities News – India TV

न छापे कोई झूठा बयान
शिल्पा शेट्टी आगे लिखती हैं, 'मेरी तरफ से कोई भी झूठा बयान न छापे। मेरी सोच रही है कि सेलिब्रिटी होने के नात आप न ही किसी से शिकायत करें और न  ही कोई सफाई दें। मैं यही कहूंगी कि अभी जांच चल रही  है। ऐसे में मुझे मुंबई पुलिस और भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। एक परिवार होने के नाते हम जरूर सारी कानूनी मदद लेंगे। लेकिन, तब तक मेरे बच्चों के खातिर किसी भी अधूरी खबर की जांच किए बिना इसे न छापें।'

When Shilpa Shetty told Raj Kundra their relationship 'won't work', didn't let him 'woo' her | Bollywood - Hindustan Times

आखिर में लिखा- सत्यमेव जयते
शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट के आखिर में लिखा,  'मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं कानून को मानने वाली नागरिक हूं। पिछले 29 साल से पूरी मेहनत कर रही हूं। लोगों ने मुझ पर विश्वास किया और मैं किसी का विश्वास नहीं तोड़ूंगी।'
 Shilpa Shetty Statement
एक्ट्रेस के मुताबिक, 'सबसे जरूरी, मैं अपनी फैमिली की तरफ से रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरे और मेरे परिवार के प्राइवसी के अधिकार का सम्मान करें। हम लोग मीडिया ट्रायल के हकदार नहीं  हैं। कानून को अपना काम करने दें।  सत्यमेव  जयते!' 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर