मुंबई. रामगोपाल वर्मा एक बार फिर अपने विवादित ट्वीट के कारण चर्चा में हैं। राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर शराब के बाहर लगी लाइन की फोटो शेयर की है। इसमें कुछ महिलाएं नजर आ रही हैं। राम गोपाल वर्मा के ट्वीट पर सिंगर सोना महापात्रा ने जवाब दिया है।
रामगोपाल वर्मा ने फोटो ट्वीट की थी। फोटो में कुछ महिलाएं शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन में नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ राम गोपाल वर्मा ने लिखा- 'देखिए शराब की दुकान के बाहर लगी लाइन में कौन है। शराबी युवकों से लड़कियों को बचाने के लिए इतना कुछ।'
सोना मोहापात्रा ने राम गोपाल वर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- 'मिस्टर राम गोपाल वर्मा आपको उन लोगों की लाइन में खड़ा होना चाहिए जिन्हें असल में शिक्षा की जरूरत है। औरतों को भी मर्दों की तरह शराब पीने और खरीदने का हक है। किसी को भी पीने के बाद हिंसक होने का हक नहीं है।'
इस ट्वीट को किया रीट्वीट
सोना मोहापात्रा ने इससे पहले एक पत्रकार के ट्वीट का रीट्वीट किया। इसमें महिला पत्रकार ने रामगोपाल वर्मा को जवाब देते हुए कहा था- 'दुनिया में शराब पीने के बाद मर्दों पर नहीं बल्कि औरतों पर हिंसा होती है।'
महिला पत्रकार ने आगे लिखा- ' औरतें शराब पीने के बाद हाइवे पर मर्दों का रेप नहीं करती हैं। महिलाएं शराब पीने के बाद बच्चों को बहला-फुसलाकर उनका रेप कर मार नहीं डालती हैं। मर्द और महिलाओं के प्रति उनकी गंदी सोच कभी नहीं बदल सकती।'
कार्तिक आर्यन पर साधा था निशाना
सोना मोहापात्रा इससे पहले कार्तिक आर्यन पर निशाना साधा था। कार्तिक ने अपनी बहन के साथ एक वीडियो बनाया जिसमें उनकी बहन अच्छा खाना नहीं बनातीं तो वो उनकी चोटी पकड़कर बालकनी से धक्का दे देते हैं।
कार्तिक पर हमला करते हुए सोना ने लिखा- 'मैंने यह मानना शुरू कर दिया है कि यह कई लोगों की नई पीआर रणनीति है। गलत सामग्री सोशल मीडिया पर डालें, ऐसे लोगों को हायर करें जिन पर मीटू का आरोप लगा हो और फिर इंतजार करें फेमिनिस्ट्स के बोलने और विरोध करने का। फ्री की पब्लिसिटी। पहले कबीर सिंह, फिर इंडियन आइयल और अब ये भी?'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।