अजय देवगन- किच्चा सुदीप के भाषा विवाद पर राम गोपाल वर्मा का विवादित ट्वीट, लिखा- 'साउथ एक्टर्स से जलते हैं...'

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और किच्चा सुदीप ने हाल ही में देश की मातृभाषा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। दोनों ने गलतफहमी दूर कर ली लेकिन राम गोपाल वर्मा ने इस बीच ट्वीट करते हुए विवादित बयान दिया।

Ram Gopal Varm, Ajay Devgn and Kiccha Sudeep
Ram Gopal Varm, Ajay Devgn and Kiccha Sudeep 
मुख्य बातें
  • अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच हुआ था मातृभाषा पर विवाद।
  • अजय - किच्चा सुदीप के भाषा विवाद पर राम गोपाल वर्मा ने किया विवादित ट्वीट।
  • राम गोपाल वर्मा ने लिखा- साउथ एक्टर्स से जलते हैं नार्थ एक्टर्स

Ram Gopal Varma On Language Controversy: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसके जरिए आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक अपने विचार व्यक्त करते हैं और कई बार सेलेब्स के बीच यहां तीखी बहस तक देखी गई है। हाल ही में ऐसा हुआ जब बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और किच्चा सुदीप ने ट्विटर के जरिए हिंदी को भारत की राष्ट्रीय भाषा होने पर अपनी राय व्यक्त की। इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई हालांकि बाद में दोनों ने गलतफहमी को दूर कर लिया। लेकिन राम गोपाल वर्मा इस विवाद में कूद पड़े। 

राम गोपाल वर्मा का विवादित ट्वीट

राम गोपाल वर्मा ने इसपर ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह झुठलाई ना जाने वाली सच्चाई है किच्चा सुदीप सर, कि नॉर्थ के स्टार्स साउथ के स्टार्स से असुरक्षित और ईर्ष्या महसूस करते हैं क्योंकि एक कन्नड़ डबिंग फिल्म KGF2 ने 50 करोड़ रुपये की ओपनिंग दी थी और हम सभी हिंदी फिल्मों की ओपनिंग देखने वाले हैं।'

ये भी पढ़ें: अजय देवगन और किच्चा सुदीप ने दूर की गलत फहमी, लिखा- 'पूरी फिल्म इंडस्ट्री एक, सभी भाषाओं का है सम्मान'

किच्चा सुदीप ने दिया था ये बयान

दरअसल इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब किच्चा सुदीप ने अपने बयान में कहा था, 'पैन इंडिया फिल्में कन्नड़ में बन रही हैं। इस बयान में मैं छोटा सा सुधार करना चाहता हूं। हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रह गई है। आज बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं। वह तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं। आज हम वे फिल्में बना रहे हैं जो दुनियाभर में देखी जा रही हैं।'

अजय देवगन का ट्वीट

किच्चा सुदीप की बात पर रिएक्ट करते हुए बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने ट्वीट किया और लिखा, 'किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं?  हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।'

किच्चा सुदीप की टीम ने दी सफाई

अजय देवगन के ट्वीट के बाद किच्चा सुदीप की टीम ने सोशल मीडिया के जरिए सफाई दी और लिखा, 'अजय देवगन को पता नहीं था कि एक्टर का बयान किस संदर्भ में दिया गया था। अब अजय को इसके बारे में बता दिया गया है, वह समझ गए हैं। हम इस मामले को यही खत्म कर रहे हैं।'

अजय देवगन की गलतफहमी हुई दूर

इसके बाद अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हाय किच्चा सुदीप, आप एक दोस्त हैं। गलत फहमी को दूर करने के लिए शुक्रिया। मैं हमेशा से मानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री एक है। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और ये अपेक्षा करते हैं कि हर कोई हमारी भी मातृभाषा का सम्मान करें। शायद कुछ चीजें अनुवाद में मिस हो गई थीं। '

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर