पिछले कुछ महीनों में फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कुछ घट चुका है। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन ने सोशल मीडिया पर भाई-भतीजावाद और इनसाइडर बनाम बाहरी बहस को हवा दी है। साथ ही इंडस्ट्री में मूवी माफिया और ड्रग्स कल्चर को लेकर भी कई बातें सामने आ रही हैं। अब तक कई लोगों ने बॉलीवुड और उसके सदस्यों के खिलाफ कई दावे किए गए हैं। हाल ही में, दिग्गज अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने इन दावों की निंदा करते हुए भाषण दिया और कई हस्तियां उनका समर्थन करने के लिए खड़ी हुईं।
हालांकि, ऐसा लगता है कि अभिनेता रणवीर शौरी अभिनेत्री जया बच्चन के शब्दों से सहमत नहीं हैं। बुधवार रात ट्विटर पर अभिनेता रणवीर शौरी ने 'इनसाइडर Vs आउटसाइडर' बहस के बारे में बात की। रणवीर शौरी ने किसी का नाम लिए बगैर जया बच्चन के जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं... वाले बयान पर कटाक्ष किया है।
रणवीर शौरी ने लिखा, 'थालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए। हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ टुकड़े...। अपना टिफिन खुद पैक करके काम पे जाते हैं हम। किसी ने कुछ दिया नहीं है। जो है, वो है जो यह लोग हमसे ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने ही बच्चों को दे देते।'
जया बच्चन ने सरकार से मांगा बॉलीवुड के लिए सपोर्ट
राज्यसभा में अपने बयान में जय बच्चन ने फिल्म उद्योग पर हो रहे हमलों की निंदा की थी। उन्होंने सरकार से फिल्म उद्योग का समर्थन करने का अनुरोध किया था, यह कहते हुए कि फिल्म उद्योग के सदस्यों ने हमेशा अपने सभी प्रयासों में सरकार का समर्थन किया है। उसका भाषण तुरंत वायरल हो गया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।