Rishi Kapoor and Neetu Singh Ever Green Songs: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया। उनकी मौत के बाद उनके परिवार में मातम छाया हुआ है। ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह और बेटे रणबीर कपूर दोनों के लिए इस दुख को संभालना मुश्किल हो रहा है। दर्द की इस घड़ी में प्रशंसकों को वो गाने याद आ रहे हैं जो ऋषि कपूर और नीतू सिंह पर फिल्माए गए हैं।
एक मैं और एक तू, तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती, खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे, आंखों में काजल है, हमने तुमको देख, जाने क्या अजी प्यार, नजारों से कह दो, तेरा फूलों जैसा, किसी पर दिल अगर आ जाए, प्यार कर लिया तो क्या, ये सिलसिला प्यार से चला, तुमको मेरे दिल ने, शिकवा तुमसे कोई ना है जैसे गाने ऋषि कपूर और उनकी पत्नी नीतू की हिट जोड़ी के नाम हैं। पर्दे पर रोमांस का नया रंग भरने वाले ऋषि कपूर दुनिया को भले ही अलविदा कह गए हैं लेकिन अपनी फिल्मों और गानों के जरिए वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।