मुंबई. ऋषि कपूर का आज (4 सितंबर) 68वां बर्थडे है। 30 अप्रैल 2020 को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद ऋषि कपूर का निधन हो गया था। ऋषि कपूर ने 16 साल की उम्र में ही फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से करियर की शुरुआत की थी।
ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में अपनी लाइफ और कपूर परिवार के कई राज खोले थे। ऋषि कपूर ने साल 1980 में नीतू कपूर से शादी की थी। हालांकि, नीतू कपूर उनका पहला प्यार नहीं थीं। ऋषि कपूर के मुताबिक वह नीतू कपूर से पहले पारसी लड़की यास्मिन मेहता के प्यार में पागल थे।
बकौल ऋषि उस वक्त उनकी डेब्यू फिल्म बॉबी रिलीज नहीं हुई थी। हालांकि, इस दौरान गॉसिप मैग्जीन में उनके और डिंपल कपाड़िया के बीच अफेयर की खबरें छपने लगी थी। इससे दोनों का रिश्ता काफी प्रभावित हुआ था।
यास्मिन ने दी थी रिंग
ऋषि कपूर ने अपनी किताब में डिंपल कपाड़िया से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया था। ऋषि कपूर ने बताया कि यास्मिन ने उन्हें एक रिंग गिफ्ट की थी। बॉबी की शूटिंग के दौरान डिंपल कपाड़िया ने वह रिंग पहन ली थी।
ऋषि लिखते हैं कि जब राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को प्रपोज किया तो उन्होंने डिंपल कपाड़िया की उंगली में वह रिंग देखी थी। इसके बाद उन्होंने रिंग को जुहू के पास समंदर में फेंक दिया था। वहीं, ऋषि ने किताब में साफ किया कि वह डिंपल कपाड़िया के प्यार में नहीं थे।
ऐसी है नीतू कपूर के साथ लव स्टोरी
नीतू कपूर और ऋषि कपूर की पहली मुलाकात फिल्म 'जहरीला इंसान' के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में काम करते हुए दोनों एक-दूसरे के दोस्त बन गए। नीतू इस समय महज 14 साल की थीं। ऋषि कपूर ने एक टीवी रिएलिटी शो में बताया कि वह नीतू से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर लिखवाया करते थे।
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की लव स्टोरी यश चोपड़ा की फिल्म 'कभी-कभी' से शुरू हुई थी। 11 जनवरी 1980 को ऋषि और नीतू की धूमधाम से शादी हो गई। कैंसर के दौरान नीतू कपूर ऋषि कपूर के साथ अमेरिका में थीं। वह उनका काफी ख्याल रखा करती थीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।