Rishi Kapoor Death Anniversary: अमिताभ बच्चन से डिंपल कपाड़िया और नीतू कपूर तक, ऋषि कपूर के 5 शॉकिंग खुलासे

Rishi Kapoor 5 Shocking confession: ऋषि कपूर ने अपने जीवन में पहली किताब 'खुल्लम खुल्ला' भी लिखी, जो 2017 में आई थी। पहली डेथ एनिवर्सरी पर जानें ऋषि द्वारा खुल्लम खुल्ला ने बताए गए 5 खुलासों के बारे में...

Rishi Kapoor Death anniversary Bollywood Actor 5 Shocking confession in khullam khulla Book
ऋषि कपूर डेथ एनिवर्सरी। 
मुख्य बातें
  • ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था।
  • आज अभिनेता ऋषि कपूर की पहली डेथ एनिवर्सरी है।
  • जानें ऋषि द्वारा खुल्लम खुल्ला ने बताए गए 5 खुलासों के बारे में।

ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं है। दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। आज अभिनेता की पहली डेथ एनिवर्सरी है। ऋषि कपूर ने कैंसर के साथ लंबी लड़ाई थी, जिसके लिए वो 2018 में न्यूयॉर्क में एक साल के करीब इलाज के लिए रहे थे। न्यूयॉर्क से वापस आने के बाद जब ऋषि कपूर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, इससे पहले वो फिर से बीमार पड़ गए। उन्हें फिर से कैंसर हो गया था जिसके चलते 29 अप्रैल की रात उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अगली सुबह यानी 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया था।

ऋषि कपूर ने अपने जीवन में पहली किताब 'खुल्लम खुल्ला' भी लिखी, जो 2017 में आई थी। बायोग्राफी में ऋषि कपूर ने पूरी ईमानदार से बातों को लिखा और कई तरह के खुलासे भी किए। आज हम आपको बता रहे हैं ऋषि कपूर द्वारा खुल्लम खुल्ला ने बताए गए 5 खुलासों के बारे में...
 
नरगिस और वैजयंती माला से था राज कपूर का अफेयर
मालूम हो कि साल 2017 में ऋषि कपूर ने किताब लिखी जिसका नाम था 'खुल्लम खुल्ला'। इस किताब में ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर के बारे में बताया था कि उनका नरगिस और वैजयंती माला संग अफेयर था। उन्होंने बताया कि जब नरगिस संग उनके पिता का अफेयर था तब वो बहुत छोटे थे और उनपर इसका बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा लेकिन जब वैजयंती माला संग राज कपूर का अफेयर तब उनकी मां कृष्णा राज कपूर अपने बच्चों संग होटल में शिफ्ट हो गई थीं। 

नीतू नहीं इनके प्यार में पागल थे ऋषि
ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में लिखा कि उनकी पहली सीरियल गर्लफ्रेंड एक पारसी लड़की यास्मीन मेहता थी। जिसे उन्होंने बॉबी के रिलीज होने से बहुत पहले डेट किया था। 'जब तक बॉबी 1973 में रिलीज होती, तब तक स्टारडस्ट में डिंपल और मेरे बीच रोमांस के बारे में खबरें आने लगीं। इस समय तक डिंपल, राजेश खन्ना से शादी कर चुकी थीं। इन खबरों से उनके रिश्ते को बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। लेकिन इसने यास्मीन के साथ मेरे रिश्ते को खत्म कर दिया। मैंने उसे अपने जीवन में वापस लाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी।'

राजेश खन्ना ने फेंक दी थी ऋषि की अंगूठी
यास्मीन मेहता ने ऋषि कपूर को एक अंगूठी गिफ्ट की थी। जब दोनों डेटिंग कर रहे थे, उस पर एक पीस साइन बना हुआ था। जब ऋषि फिल्म बॉबी में काम कर रहे थे, तो डिंपल ने उनसे लेकर उसे अपनी उंगली पर पहन लिया था। ऐसे में जब राजेश खन्ना ने उनको प्रपोज किया तो ये अंगूठी हाथ में देखी और जुहू में उसके पास रिंग को समुद्र में फेंक दिया था। तब ये किस्सा सुर्खियों में छा गया था कि राजेश खन्ना ने ऋषि कपूर की अंगूठी समुद्र में फेंक दी। सच्चाई यह है कि मैं डिंपल के साथ कभी प्यार में नहीं था ना ही किसी तरह का लगाव था।

अमिताभ बच्चन के बारे में लिखी ये बात
ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में बताया कि पुराने दौर में अमिताभ बच्चन के लिए विशेष रूप से रोल लिखे जाते थे और उन्हें उनकी सभी फिल्मों की सफलता का श्रेय दिया जाता था। बावजूद यह तथ्य स्वीकार किए कि सेकंड रोल वाले कलाकार भी शानदार अभिनेता थे। ऋषि ने लिखा, कभी-कभी एक रोमांटिक और मल्टीस्टारर फिल्म थी। इसमें मैं भी था लेकिन ज्यादा चर्चा नहीं हुई। मेरे साथ ही नहीं शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना ने भी इसका सामना किया। हम छोटे सितारे हो सकते हैं, पर हम कलाकार कम नहीं थे। लेकिन यह कुछ ऐसा है जो अमिताभ ने कभी किसी साक्षात्कार या पुस्तक में स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कभी भी काम करने वाले अभिनेताओं को उचित श्रेय नहीं दिया है।'


ऋषि कपूर ने नीतू पर लगाए थे ये आरोप
अपनी बायोग्राफी में ऋषि कपूर ने बताया कि उनकी जिंदगी में भी काफी उतार चढ़ाव आए थे। उनकी पहली फिल्म बॉबी सुपरहिट साबित हुई तो उनकी उम्मीदें खुद से काफी बढ़ गई थीं और उन्हें उम्मीद थी कि बाकि फिल्में भी सुपरहिट साबित होंगी लेकिन जब फिल्में फ्लॉप हुईं तो वो परेशान हो गए। तब उन्होंने नीतू कपूर से शादी कर ली थी और फिल्में फ्लॉप होने के कारण वो परेशान थे और फिल्में फ्लॉप होने के चलते धीरे- धीरे वो डिप्रेशन में जाने लगे। इसके बाद ऋषि कपूर ने अपनी असफलताओं के लिए नीतू को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया, जिससे दोनों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए। ऋषि कपूर ने लिखा, 'नीतू प्रेग्नेंट थीं और हमारी बेटी रिद्धिमा का जन्म होने वाला था और इस हालत में उसे मेरे ऐसे बर्ताव को सहना पड़ा। बाद में मैं अपने कलीग्स, परिवार और दोस्तों की मदद से इस हालत से बाहर निकला लेकिन मैं यह समझ सकता हूं कि मेरा ऐसे बर्ताव से उसे दुख हुआ होगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर