मुंबई. लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। रोनित रॉय ने बताया कि जनवरी से ही उनकी आमदनी रुक गई है। वहीं, अपने स्टाफ को सपोर्ट करने के लिए उन्हें अपने घर का सामान तक बेचना पड़ रहा है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रोनित रॉय ने कहा- 'मेरी जनवरी से आमदनी बंद हो गई है। मेरा एक छोटा सा बिजनेस है, जो मार्च से बंद हो गया है। मेरे पास जो भी है उसे बेचकर मैं 100 परिवारों को सपोर्ट कर रहा हूं, जो मुझ पर निर्भर है।'
बकौल रोनित रॉय- 'मैं कोई बहुत अमीर आदमी नहीं हूं लेकि, मैं ये कर रहा हूं। वहीं, प्रोडक्शन हाउस जिनके बड़े ऑफिस हाईवे में दो किमी की दूरी से भी दिखाई देते हैं उन्हें भी एक्टर्स के लिए कुछ करना होगा।'
सुसाइड पर कही ये बात
रोनित रॉय ने लॉकडाउन के दौरान टीवी एक्टर की सुसाइड पर दुख जताते हुए कहा कि ये किसी भी समस्या कहा हल नहीं है। बकौल रोनित- 'मैंने अपने करियर की शुरुआत में काफी स्ट्रगल किया है, लेकिन इतना बड़ा कदम नहीं उठाया है।'
रोनित के मुताबिक- 'मुझे पता है कि कई लोग इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस को समझना होगा कि सभी लोग उनकी टीम से जुड़े हुए हैं। इस वक्त हर किसी का काम ठप पड़ा है। उन्हें आप अलग से पैसे न दें, जिनका पैसा बनता है उनको तो मिलना चाहिए।'
90 दिन बाद मिलते हैं पैसे
रॉनित से ये पूछा गया कि किसी में शो में करने के 90 दिन बाद पैसे मिलते हैं, तो एक्टर ने कहा, ‘जब आप कोई भी शो साइन करते हैं तब आपके कॉन्ट्रेक्ट में लिखा होता है कि इसका पेमेंट आपको 90 दिन बाद मिलेगा।
रोनित के मुताबिक- 'ये हमारी इंडस्ट्री का पेमेंट रूल है। इसमें किसी की ग़लती नहीं है। अगर आप इस रूल से सहमत नहीं हैं तो कॉन्ट्रेक्ट साइन ही मत करिए और शो में काम करन से मना कर दीजिए।’
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।